ETV Bharat / state

लॉकडाउनः पहाड़ में गरीबों के लिए देवदूत से कम नहीं घनसाली पुलिस, कई किमी पैदल चलकर बांट रहे राशन - Lockdown in Uttarakhand

लॉकडाउन के दौरान आपने देश के अलग अलग हिस्सों से तस्वीरें देखी होंगी, जहां पुलिस की सख्ती वाले वीडियो नजर आएं तो वहीं पुलिस द्वारा लोगों की मदद करने के वीडियो भी सामने आए हैं. ऐसी ही एक तस्वीर उत्तराखंड के टिहरी से सामने आई है. जहां लॉकडाउन के दौरान पहाड़ों के दुरस्त क्षेत्रों में गरीबों के लिए घनसाली पुलिस देवदूत बन कर आई.

Tehri
लॉकडाउन में पहाड़ के गरीब लोगों के लिए देवदूत बनी पुलिस
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 8:17 PM IST

टिहरी: लॉकडाउन के दौरान आपने देश के अलग अलग हिस्सों से तस्वीरें देखी होंगी. लॉकडाउन के दौरान पुलिस की सख्ती वाले वीडियो नजर आए तो वहीं पुलिस द्वारा लोगों की मदद करने के वीडियो भी सामने आए. ऐसा ही एक तस्वीर उत्तराखंड के टिहरी से सामने आई है. लॉकडाउन के दौरान पहाड़ों के दुरस्त क्षेत्रों के गरीबों के लिए घनसाली पुलिस देवदूत बनी हुई है. बताया जा रहा है कि पुलिस के जवान कई किलोमीटर पैदल चल कर गरीबों तक राशन पहुंचा रहे हैं. जिसकी पूरे क्षेत्र में सराहना कि जा रही है.

दरअसल, देश में लॉकडाउन से लोग घरों में कैद हो गए हैं. पहाड़ों पर जीवन यापन करने वाले लोग अपने ही घरों में बंद हैं. जिसके चलते पहाड़ों पर जीवन यापन करने वाले गरीब लोगों के सामने खाद्य सामग्री की कमी होने लगी है. क्योंकि पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों के पास बाजारों तक पहुंचने के लिए वाहनों की व्यवस्था नहीं है.

ऐसे में अब लॉकडाउन के बीच घनसाली पुलिस ने एक मुहिम शुरू की है, जिसमें पुलिस के जवान सड़क मार्ग से कई किलोमीटर की दूरी तय करके दूरस्थ क्षेत्रों में रह रहे गरीबों को राशन पहुंचाने का बीड़ा उठाया है, इससे गरीबों को काफी राहत मिलती नजर आ रही है.

पढ़े- देहरादून: सब्जियों पर भी कोरोना की मार, प्रशासन की बेरुखी से सब्जी मंडी के आढ़ती मायूस

बता दें, पहाड़ों के ग्रामीण क्षेत्रों में बाजार गांवों से काफी दूर होते हैं. ऐसे में लॉकडाउन होने से लोग बाजारों तक नही पहुंच पा रहे हैं. ग्रामीणों कि इस परेशानी को देखते हुए अब घनसाली थाना पुलिस गरीबों के लिए देवदूत बनकर उनको खाना मुहैया करा रही है.

हैरानी तो तब हुई जब ग़ांव की अधिक दूरी की वजह से पुलिस के जवान अपने खाने की व्यवस्था भी जंगलों में ही कर रहे हैं. वहीं, घनसाली पुलिस के जवानों का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें पुलिस के जवान जंगल के बीच खाना खाते नजर आ रहे हैं. ऐसे में खुद की परवाह न करते हुए पुलिस के जवान गरीबों के घर जाकर राशन वितरित कर रहे हैं,

टिहरी: लॉकडाउन के दौरान आपने देश के अलग अलग हिस्सों से तस्वीरें देखी होंगी. लॉकडाउन के दौरान पुलिस की सख्ती वाले वीडियो नजर आए तो वहीं पुलिस द्वारा लोगों की मदद करने के वीडियो भी सामने आए. ऐसा ही एक तस्वीर उत्तराखंड के टिहरी से सामने आई है. लॉकडाउन के दौरान पहाड़ों के दुरस्त क्षेत्रों के गरीबों के लिए घनसाली पुलिस देवदूत बनी हुई है. बताया जा रहा है कि पुलिस के जवान कई किलोमीटर पैदल चल कर गरीबों तक राशन पहुंचा रहे हैं. जिसकी पूरे क्षेत्र में सराहना कि जा रही है.

दरअसल, देश में लॉकडाउन से लोग घरों में कैद हो गए हैं. पहाड़ों पर जीवन यापन करने वाले लोग अपने ही घरों में बंद हैं. जिसके चलते पहाड़ों पर जीवन यापन करने वाले गरीब लोगों के सामने खाद्य सामग्री की कमी होने लगी है. क्योंकि पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों के पास बाजारों तक पहुंचने के लिए वाहनों की व्यवस्था नहीं है.

ऐसे में अब लॉकडाउन के बीच घनसाली पुलिस ने एक मुहिम शुरू की है, जिसमें पुलिस के जवान सड़क मार्ग से कई किलोमीटर की दूरी तय करके दूरस्थ क्षेत्रों में रह रहे गरीबों को राशन पहुंचाने का बीड़ा उठाया है, इससे गरीबों को काफी राहत मिलती नजर आ रही है.

पढ़े- देहरादून: सब्जियों पर भी कोरोना की मार, प्रशासन की बेरुखी से सब्जी मंडी के आढ़ती मायूस

बता दें, पहाड़ों के ग्रामीण क्षेत्रों में बाजार गांवों से काफी दूर होते हैं. ऐसे में लॉकडाउन होने से लोग बाजारों तक नही पहुंच पा रहे हैं. ग्रामीणों कि इस परेशानी को देखते हुए अब घनसाली थाना पुलिस गरीबों के लिए देवदूत बनकर उनको खाना मुहैया करा रही है.

हैरानी तो तब हुई जब ग़ांव की अधिक दूरी की वजह से पुलिस के जवान अपने खाने की व्यवस्था भी जंगलों में ही कर रहे हैं. वहीं, घनसाली पुलिस के जवानों का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें पुलिस के जवान जंगल के बीच खाना खाते नजर आ रहे हैं. ऐसे में खुद की परवाह न करते हुए पुलिस के जवान गरीबों के घर जाकर राशन वितरित कर रहे हैं,

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.