ETV Bharat / state

ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे बंद होने से चंबा में पेट्रोल-डीजल की किल्लत, हो रही मारामारी

ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे बंद होने से चंबा में पेट्रोल-डीजल की सप्लाई नहीं हो पा रही है. चंबा के दो पेट्रोल पंपों पर तेल खत्म हो गया है. जबकि, एक ही पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल मिल रहा है. जहां पर पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए वाहनों की लंबी कतार लग रही है.

petrol-diesel shortage
पेट्रोल-डीजल की किल्लत
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 6:22 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 6:36 PM IST

टिहरीः उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर बरस रही है. बारिश और लैंडस्लाइड होने से प्रदेश की कई सड़कें बंद हैं. ऐसे में पहाड़ों की ओर राशन, सब्जी जैसे जरूरी सामानों की सप्लाई ठप हो गई है. इतना ही नहीं अब पेट्रोल-डीजल की किल्लत भी होने लगी है. ऐसा ही नजारा चंबा में देखने को मिल रहा है. जहां ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे बंद होने से पेट्रोल-डीजल की सप्लाई नहीं हो पा रही है. ऐसे में पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप पर वाहनों की लंबी लाइनें लग रही है.

दरअसल, बीती शुक्रवार रात को तेज बारिश होने के कारण ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-94 पर फकोट के पास सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी. जिससे आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है. सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने कुछ दिनों के लिए ऋषिकेश-चंबा मोटर मार्ग बंद कर दिया है. जिससे बड़े वाहनों को ऋषिकेश-देहरादून-मसूरी-धनोल्टी-चंबा आने में काफी समय लग रहा है. ऐसे में चंबा पेट्रोल पंप में पेट्रोल डीजल की किल्लत होने लगी है.

चंबा में पेट्रोल-डीजल की किल्लत.

ये भी पढ़ेंः बारिश-लैंडस्लाइड के चलते मसूरी बेहाल, लगा कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम

वहीं, चंबा पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और डीजन भरवाने के लिए वाहनों की लंबी लाइन लग गई है. वाहन स्वामी सुबह से चंबा पेट्रोल पंप में तेल भरवाने के लिए पहुंचे. वाहन स्वामियों का कहना है कि हाईवे खुलने में पता नहीं कितना वक्त लगेगा? जिसे देखते हुए वो पेट्रोल-डीजल भरवाने पहुंचे हैं. उन्हें डर है कि अगर जल्द हाईवे नहीं खुली तो आने वाले समय में और किल्लत हो सकती है.

बता दें कि चंबा में तीन पेट्रोल पंप हैं. दो पंप पर पेट्रोल-डीजल खत्म हो गया है. जबकि, एक इंडियन ऑयल के पंप में ही तेल बचा है. जहां भारी भीड़ लगी हुई है. सभी लोग तेल भरवाने की जुगत में लगे हैं. ऐसे में अगर ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे जल्द नहीं खुली तो लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

टिहरीः उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर बरस रही है. बारिश और लैंडस्लाइड होने से प्रदेश की कई सड़कें बंद हैं. ऐसे में पहाड़ों की ओर राशन, सब्जी जैसे जरूरी सामानों की सप्लाई ठप हो गई है. इतना ही नहीं अब पेट्रोल-डीजल की किल्लत भी होने लगी है. ऐसा ही नजारा चंबा में देखने को मिल रहा है. जहां ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे बंद होने से पेट्रोल-डीजल की सप्लाई नहीं हो पा रही है. ऐसे में पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप पर वाहनों की लंबी लाइनें लग रही है.

दरअसल, बीती शुक्रवार रात को तेज बारिश होने के कारण ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-94 पर फकोट के पास सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी. जिससे आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है. सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने कुछ दिनों के लिए ऋषिकेश-चंबा मोटर मार्ग बंद कर दिया है. जिससे बड़े वाहनों को ऋषिकेश-देहरादून-मसूरी-धनोल्टी-चंबा आने में काफी समय लग रहा है. ऐसे में चंबा पेट्रोल पंप में पेट्रोल डीजल की किल्लत होने लगी है.

चंबा में पेट्रोल-डीजल की किल्लत.

ये भी पढ़ेंः बारिश-लैंडस्लाइड के चलते मसूरी बेहाल, लगा कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम

वहीं, चंबा पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और डीजन भरवाने के लिए वाहनों की लंबी लाइन लग गई है. वाहन स्वामी सुबह से चंबा पेट्रोल पंप में तेल भरवाने के लिए पहुंचे. वाहन स्वामियों का कहना है कि हाईवे खुलने में पता नहीं कितना वक्त लगेगा? जिसे देखते हुए वो पेट्रोल-डीजल भरवाने पहुंचे हैं. उन्हें डर है कि अगर जल्द हाईवे नहीं खुली तो आने वाले समय में और किल्लत हो सकती है.

बता दें कि चंबा में तीन पेट्रोल पंप हैं. दो पंप पर पेट्रोल-डीजल खत्म हो गया है. जबकि, एक इंडियन ऑयल के पंप में ही तेल बचा है. जहां भारी भीड़ लगी हुई है. सभी लोग तेल भरवाने की जुगत में लगे हैं. ऐसे में अगर ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे जल्द नहीं खुली तो लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

Last Updated : Aug 28, 2021, 6:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.