ETV Bharat / state

Cracks in Tehri Houses: यहां 'विकास' ने ही खाली कर दिया गांव!, घरों में पड़ी दरारें - बोरसाड़ी गांव भी खतरे के मुहाने पर

टिहरी जिले का बोरसाड़ी गांव भी खतरे के मुहाने पर खड़ा है. हालात ये हैं कि घरों में दरारें पड़ने के कारण ग्रामीण मकानों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट हो रहे हैं. बोरसाड़ी गांव के लिए विकास ही पलायन का कारण बन रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार की तरफ से उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही है. वहीं जिला प्रशासन अभी भी निरीक्षण कराने की बात कह रहा है.

Houses Cracks in Tehri
Houses Cracks in Tehri
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 1:59 PM IST

Updated : Jan 14, 2023, 3:30 PM IST

यहां 'विकास' ने ही खाली कर दिया गांव!

टिहरी: उत्तराखंड का जोशीमठ अकेला ऐसा शहर नहीं है, जो विकास की भेंट चढ़ रहा है. कई और गांव और शहर भी हैं, जहां जोशीमठ जैसे हालत या तो बन चुके हैं या फिर वो इस तरह की परिस्थितियों के मुहाने पर खड़े हैं. एक ऐसा ही गांव है टिहरी जिले के थौलधार ब्लॉक में रत्नोंगाड़ के पास बोरसाड़ी. बोरसाड़ी गांव में भी घरों में दरारें पड़ी चुकी हैं. डर के मारे ग्रामीण पुश्तैनी घर छोड़ रहे हैं और सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार उनकी तकलीफों पर ध्यान ही नहीं दे रही है.

ग्राणीणों का आरोप है कि ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय नेशनल हाईवे 94 का ऑल वेदर रोड के तहत चौड़ीकरण किया जा रहा है. काम में ठेकेदार घोर लापरवाही बरत रहा है. उसी का खामियाजा आज बोरसाड़ी गांव भुगत रहा है. ग्रामीणों की मानें तो ऑल वेदर रोड के निर्माण कार्य के चलते बोरसारी गांव के नीचे खेती की जमीनों में दरारें पड़ रही हैं. वहीं पहाड़ी से लगातार भूस्खलन भी हो रहा है, जो उनके गांव के लिए बड़ा खतरा बन गया है.
पढ़ें- ISRO's Pictures Raise Concerns In Joshimath : 'असुरक्षित' होटलों को ढहाने, प्रभावितों को स्थानांतरित करने का सिलसिला जारी

ग्रामीणों की मानें तो करीब 23 घरों में चौड़ी-चौड़ी दरारें बड़ी चुकी हैं. इतना ही नहीं गांव के आने-जाने वाले पैदल पर मार्ग भी लगातार भूस्खलन हो रहा है. ऐसे में 23 परिवार अपने पुश्तैनी घर छोड़ कर जा चुके हैं. ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह राणा ने कहा कि घर रहने लायक नहीं बचे हैं. ग्राम प्रधान राणा का कहना है कि बोरसाड़ी गांव में ऑल वेदर रोड की वजह से भूस्खलन हो रहा है और घरों में दरारें पड़ रही हैं. इसी वजह से पूरा गांव पलायन करने को मजबूर हो गया है.

वहीं, इस संबंध में जब टिहरी जिलाधिकारी सौरभ गहरवार से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि गांव में जो दरारें पड़ रही हैं, उसका पता लगाने के लिए भूवैज्ञानिक, जिला प्रशासन और एनएचएआई के अधिकारियों की संयुक्त टीम को निरीक्षण के लिए जल्द ही भेजा जाएगा. टीम की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यहां 'विकास' ने ही खाली कर दिया गांव!

टिहरी: उत्तराखंड का जोशीमठ अकेला ऐसा शहर नहीं है, जो विकास की भेंट चढ़ रहा है. कई और गांव और शहर भी हैं, जहां जोशीमठ जैसे हालत या तो बन चुके हैं या फिर वो इस तरह की परिस्थितियों के मुहाने पर खड़े हैं. एक ऐसा ही गांव है टिहरी जिले के थौलधार ब्लॉक में रत्नोंगाड़ के पास बोरसाड़ी. बोरसाड़ी गांव में भी घरों में दरारें पड़ी चुकी हैं. डर के मारे ग्रामीण पुश्तैनी घर छोड़ रहे हैं और सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार उनकी तकलीफों पर ध्यान ही नहीं दे रही है.

ग्राणीणों का आरोप है कि ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय नेशनल हाईवे 94 का ऑल वेदर रोड के तहत चौड़ीकरण किया जा रहा है. काम में ठेकेदार घोर लापरवाही बरत रहा है. उसी का खामियाजा आज बोरसाड़ी गांव भुगत रहा है. ग्रामीणों की मानें तो ऑल वेदर रोड के निर्माण कार्य के चलते बोरसारी गांव के नीचे खेती की जमीनों में दरारें पड़ रही हैं. वहीं पहाड़ी से लगातार भूस्खलन भी हो रहा है, जो उनके गांव के लिए बड़ा खतरा बन गया है.
पढ़ें- ISRO's Pictures Raise Concerns In Joshimath : 'असुरक्षित' होटलों को ढहाने, प्रभावितों को स्थानांतरित करने का सिलसिला जारी

ग्रामीणों की मानें तो करीब 23 घरों में चौड़ी-चौड़ी दरारें बड़ी चुकी हैं. इतना ही नहीं गांव के आने-जाने वाले पैदल पर मार्ग भी लगातार भूस्खलन हो रहा है. ऐसे में 23 परिवार अपने पुश्तैनी घर छोड़ कर जा चुके हैं. ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह राणा ने कहा कि घर रहने लायक नहीं बचे हैं. ग्राम प्रधान राणा का कहना है कि बोरसाड़ी गांव में ऑल वेदर रोड की वजह से भूस्खलन हो रहा है और घरों में दरारें पड़ रही हैं. इसी वजह से पूरा गांव पलायन करने को मजबूर हो गया है.

वहीं, इस संबंध में जब टिहरी जिलाधिकारी सौरभ गहरवार से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि गांव में जो दरारें पड़ रही हैं, उसका पता लगाने के लिए भूवैज्ञानिक, जिला प्रशासन और एनएचएआई के अधिकारियों की संयुक्त टीम को निरीक्षण के लिए जल्द ही भेजा जाएगा. टीम की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 14, 2023, 3:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.