धनौल्टीः इनदिनों कंडीसौड़ क्षेत्र में ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है. जिससे जगह-जगह कीचड़ और मलबा फैल रहा है. जिससे स्थानीय लोगों को आवाजाही करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी कड़ी में मामले को लेकर कंडीसौड़ के स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने राजस्व पुलिस चौकी पहुंचकर आक्रोश व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था पर लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया. साथ ही तहसीलदार से सड़क को यातायात हेतु सुविधाजनक बनाए रखने की मांग की.
दरअसल, कंडीसौड़ क्षेत्र में ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत एबीसीआई कंपनी सड़क चौड़ीकरण का काम कर रही है. जहां पर सड़क कटिंग का मलबा सही ढ़ग से डंप नहीं किया जा रहा है. जिससे सड़क में मलबा पसर रहा है. जो कीचड़ और दल-दल में तब्दील हो रहा है. ऐसे में दोपहिया वाहन चालक और पैदल आवाजाही करने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जबकि, बाजार और आबादी क्षेत्र में निरंतर पानी का छिड़काव नहीं होने से व्यापारी व स्थानीय लोग काफी परेशान हैं.
ये भी पढ़ेंः बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान, सरकार ने हर संभव मदद का दिया भरोसा
स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी वे कई बार मामले को प्रशासन से अवगत करा चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से आश्वासन ही मिलता है और कंपनी के खिलाफ कोई कार्रवाई किया जा रहा है. साथ ही कहा कि मामले में प्रशासन के द्वारा भी ढुलमुल रवैया अपना जा रहा है. जिसका खामियाजा आम जन को भुगतना पड़ रहा है. वहीं, उन्होंने तहसीलदार से मिलकर विभिन्न मांगों पर कार्रवाई करने की मांग की.
ये रखी मांग-
- सड़क से कीचड़ साफकर गड्ढे भरे जाए.
- सड़क कटिंग से निकली मिट्टी को हटाए जाए.
- कटिंग में सुरक्षा उपाय का ध्यान दिया जाए.
- पेयजल स्रोतों और पैदल रास्तों की सुरक्षा.
- ठेकेदार और मजदूरों का सत्यापन.
- बाजार और आबादी क्षेत्रों में नियमित पानी का छिड़काव.
वहीं, तहसीलदार उपेंद्र बहुगुणा ने कंपनी के ठेकेदार प्रतिनिधि गंभीर सजवाण को चौकी बुलाकर सभी बिंदुओं पर अमल करने के निर्देश दिए. साथ ही चेतावनी देते हुए हुए कहा कि ठेकेदार और कंपनी के द्वारा जनसुविधा का ध्यान नहीं रखा जाता है तो कंपनी के खिलाफ विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.