ETV Bharat / state

बर्फबारी के बाद निकली धूप से खिले लोगों के चेहरे, मोटरमार्ग अब भी बंद - Uttarakhand News

चंबा-नई टिहरी मार्ग पर अत्यधिक पाला पड़ने के कारण जिला प्रशासन ने नई टिहरी से जाने वाली गाड़ियों को बी-पुरम और कोटी कॉलोनी से होते हुए चंबा डायवर्ट कर दिया है.

faces-of-people-blossomed-due-to-snowfall-in-tehri
बर्फबारी के निकली धूप से खिले लोगों के चेहरे
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 9:59 PM IST

टिहरी: बर्फबारी के बाद पाला पड़ने से नई टिहरी से चंबा और चंबा से मसूरी की आवाजाही ठप है. वाहन चालक जान जोखिम में डालकर चंबा से नई टिहरी पहुंच रहे हैं. हालात को देखते हुए किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने खतरनाक स्थानों पर बैरियर लगा दिये हैं.

बर्फबारी के निकली धूप से खिले लोगों के चेहरे

चंबा-नई टिहरी मार्ग पर अत्यधिक पाला पड़ने के कारण जिला प्रशासन ने नई टिहरी से जाने वाली गाड़ियों को बी-पुरम और कोटी कॉलोनी से होते हुए चंबा डायवर्ट कर दिया है. जिसके चलते यात्रियों को कोटी कॉलोनी होते हुए चंबा से ऋषिकेश जाना पड़ रहा है. हैरानी की बात ये है कि अब तक टिहरी नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग इस मामले में कुछ नहीं कर पाया है.

पढ़ें-CM त्रिवेंद्र ने CAA के समर्थन में की जनसभा, कहा- कानून का विरोध करने वाले लोग हुए बेनकाब

बर्फबारी का दौर थमते ही टिहरी का मौसम भी सुहावना हो गया है और लोग घाटी में गुनगुनी धूप का आनंन्द ले रहे हैं. टिहरी में मौसम के सुहावने होते ही लोगों और व्यापारियों ने राहत की सांस ली. धूप के खिलते ही एक बार फिर से बाजारों में चहलकदमी दिखाई दी.

टिहरी: बर्फबारी के बाद पाला पड़ने से नई टिहरी से चंबा और चंबा से मसूरी की आवाजाही ठप है. वाहन चालक जान जोखिम में डालकर चंबा से नई टिहरी पहुंच रहे हैं. हालात को देखते हुए किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने खतरनाक स्थानों पर बैरियर लगा दिये हैं.

बर्फबारी के निकली धूप से खिले लोगों के चेहरे

चंबा-नई टिहरी मार्ग पर अत्यधिक पाला पड़ने के कारण जिला प्रशासन ने नई टिहरी से जाने वाली गाड़ियों को बी-पुरम और कोटी कॉलोनी से होते हुए चंबा डायवर्ट कर दिया है. जिसके चलते यात्रियों को कोटी कॉलोनी होते हुए चंबा से ऋषिकेश जाना पड़ रहा है. हैरानी की बात ये है कि अब तक टिहरी नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग इस मामले में कुछ नहीं कर पाया है.

पढ़ें-CM त्रिवेंद्र ने CAA के समर्थन में की जनसभा, कहा- कानून का विरोध करने वाले लोग हुए बेनकाब

बर्फबारी का दौर थमते ही टिहरी का मौसम भी सुहावना हो गया है और लोग घाटी में गुनगुनी धूप का आनंन्द ले रहे हैं. टिहरी में मौसम के सुहावने होते ही लोगों और व्यापारियों ने राहत की सांस ली. धूप के खिलते ही एक बार फिर से बाजारों में चहलकदमी दिखाई दी.

Intro:टिहरी
धूप खिलते हि खिल उठे छोटे दुकानदारों के चेहरेBody:बर्फबारी के बाद पाला पड़ने के कारण नई टिहरी से चंबा और चंबा से मसूरी जाने वाली सड़क भी बन्द हो गई। नई टिहरी- चंबा मोटर मार्ग कल से नहीं खुल पाया है। कुछ वाहन जान जोखिम में डालकर चंबा से नई टिहरी आ रहे हैं, जबकि जिला प्रशासन द्वारा डाइजर में बैरियर लगा दिया है। क्योंकि बर्फबारी के बाद पाला पड़ने से सड़कें पूरी तरह फिसलन भरी चुकी हैं। चंबा नई-टिहरी मार्ग पर अत्यधिक पाला पड़ने के कारण जिला प्रशासन ने नई टिहरी से जाने वाली गाड़ियों को बी पुरम, कोटी कलोनी से होते हुए चंबा डायवर्ट कर दिया है।
जिसके चलते यात्रियों को कोटी कॉलोनी होते हुए चंबा से ऋषिकेश जाना पड़ रहा है. वहीं, हैरानी की बात है कि टिहरी नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग इस सड़क खोलने की कोई जहमत नहीं उठा रहा और न ही पालिका ने आंतरिक सड़क खोलने की कोई जरूरत समझी है।
Conclusion:वहीं दूसरी ओर धूप आने के कारण छोटे व्यापारियों जैसे ठेले, फड आदि ने राहत की सांस ली।
वह बरसात और बर्फबारी के कारण अपना व्यवसाय नहीं कर पा रहे थे, आज धूप खिलने के कारण उनके चेहरे भी खिल उठे और वह पहले की तरह अपनी रोजी रोटी के लिए अपना व्यवसाय चलाते दिखे।

बाइट- स्थानीय दुकानदार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.