ETV Bharat / state

ऋषिकेश-गंगोत्री NH: शव लेकर करीब 5 घंटे तक हाईवे खुलने का इंतजार करते रहे परिजन, नहीं खुला तो...

शव को ऋषिकेश अंतिम संस्कार के लिए लेकर जा रहे लोगों को 5 घंटे तक ऋषिकेश-गंगोत्री नेशनल हाईवे खुलने का इंतजार करना पड़ा. जब लोगों के अंदर इंतजार करने का धैर्य खत्म हो गया तो 5 किमी की अतिरिक्त पैदल दूरी तय कर हाईवे के उसपार पहुंचे. भूस्खलन के कारण हाईवे पिछले 30 घंटे से बंद है.

rishikesh gangotri nh
ऋषिकेश गंगोत्री नेशनल हाईवे
author img

By

Published : Aug 12, 2023, 7:44 PM IST

Updated : Aug 12, 2023, 8:05 PM IST

शव लेकर करीब 5 घंटे तक हाईवे खुलने का इंतजार करते रहे परिजन.

टिहरीः जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई जगह भूस्खलन से नेशनल हाईवे बार-बार बाधित हो रहे हैं, जबकि मोटर मार्ग भी पहाड़ी से गिर रहे मलबे के कारण बंद हो रहे हैं. इससे स्थानीय लोगों के साथ ही यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं 11 अगस्त सुबह 9 बजे से आगराखाल के पास सिलबढ़ पर भूस्खलन से बंद ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-94 करीब 30 घंटे बाद भी सुचारू नहीं हो पाया है. वहीं, शनिवार सुबह से कुछ लोग शव लेकर सिलबण पर हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं. सभी शव का दाह संस्कार ऋषिकेश में कराने के लिए सुबह से हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, टिहरी के बिरढ़ी गांव में एक व्यक्ति की स्वाभाविक मौत हो गई. इसके बाद परिजन सुबह-सुबह शव को लेकर ऋषिकेश के श्मशान घाट के लिए दाह संस्कार के लिए निकले लेकिन हाईवे बंद होने के कारण सड़क किनारे हाईवे खुलने का इंतजार करने लगे. लोग सुबह करीब 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक हाईवे खुलने का इंतजार करते रहे लेकिन जब हाईवे नहीं खुला तो सिलबढ़ के जंगल से 5 किमी अतिरिक्त पैदल दूरी तय कर हाईवे के दूसरी तरफ पहुंचे और फिर वाहन की मदद से ऋषिकेश के लिए रवाना हुए. यही हाल स्थानीय लोगों का भी है.
ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग तरसाली भूस्खलन: तीसरे दिन खुला केदारनाथ हाईवे, अभी भी 26 सड़कें बंद

लगातार बारिश के कारण गिर रहे पत्थर: उधर हाईवे खोलने के लिए जुटे एमजीसीपीएल कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर एनके यादव ने बताया कि हाईवे पर मलबा हटाने के लिए दोनों तरफ से कुल तीन पोकलैंड मशीन व और एक लोडर को लगाया गया है. लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ी से पत्थर गिरते जा रहे हैं, जिस कारण मलबा हटाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रोजेक्ट मैनेजर का कहना है कि अगर बारिश खलल नहीं डालती है तो रविवार सुबह तक हाईवे यातायात के लिए खोल दिया जाएगा.

दूध-सब्जी की आपूर्ति ठप: वहीं, हाईवे बंद होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. माल वाहक ट्रकों व अन्य वाहनों के खड़े रहने से दूध, सब्जी व राशन की आपूर्ति ठप हो गई है. स्कूल व कार्यालय आने जाने वाले छात्रों, शिक्षक और कर्मचारियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार बारिश और हाईवे बंद होने से लोग अपने घरों में कैद होने पर मजबूर हो गए हैं.
ये भी पढ़ेंः विकासनगर के पास पहाड़ी से टोंस नदी गिरा लोडर वाहन, ड्राइवर लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

शव लेकर करीब 5 घंटे तक हाईवे खुलने का इंतजार करते रहे परिजन.

टिहरीः जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई जगह भूस्खलन से नेशनल हाईवे बार-बार बाधित हो रहे हैं, जबकि मोटर मार्ग भी पहाड़ी से गिर रहे मलबे के कारण बंद हो रहे हैं. इससे स्थानीय लोगों के साथ ही यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं 11 अगस्त सुबह 9 बजे से आगराखाल के पास सिलबढ़ पर भूस्खलन से बंद ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-94 करीब 30 घंटे बाद भी सुचारू नहीं हो पाया है. वहीं, शनिवार सुबह से कुछ लोग शव लेकर सिलबण पर हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं. सभी शव का दाह संस्कार ऋषिकेश में कराने के लिए सुबह से हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, टिहरी के बिरढ़ी गांव में एक व्यक्ति की स्वाभाविक मौत हो गई. इसके बाद परिजन सुबह-सुबह शव को लेकर ऋषिकेश के श्मशान घाट के लिए दाह संस्कार के लिए निकले लेकिन हाईवे बंद होने के कारण सड़क किनारे हाईवे खुलने का इंतजार करने लगे. लोग सुबह करीब 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक हाईवे खुलने का इंतजार करते रहे लेकिन जब हाईवे नहीं खुला तो सिलबढ़ के जंगल से 5 किमी अतिरिक्त पैदल दूरी तय कर हाईवे के दूसरी तरफ पहुंचे और फिर वाहन की मदद से ऋषिकेश के लिए रवाना हुए. यही हाल स्थानीय लोगों का भी है.
ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग तरसाली भूस्खलन: तीसरे दिन खुला केदारनाथ हाईवे, अभी भी 26 सड़कें बंद

लगातार बारिश के कारण गिर रहे पत्थर: उधर हाईवे खोलने के लिए जुटे एमजीसीपीएल कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर एनके यादव ने बताया कि हाईवे पर मलबा हटाने के लिए दोनों तरफ से कुल तीन पोकलैंड मशीन व और एक लोडर को लगाया गया है. लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ी से पत्थर गिरते जा रहे हैं, जिस कारण मलबा हटाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रोजेक्ट मैनेजर का कहना है कि अगर बारिश खलल नहीं डालती है तो रविवार सुबह तक हाईवे यातायात के लिए खोल दिया जाएगा.

दूध-सब्जी की आपूर्ति ठप: वहीं, हाईवे बंद होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. माल वाहक ट्रकों व अन्य वाहनों के खड़े रहने से दूध, सब्जी व राशन की आपूर्ति ठप हो गई है. स्कूल व कार्यालय आने जाने वाले छात्रों, शिक्षक और कर्मचारियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार बारिश और हाईवे बंद होने से लोग अपने घरों में कैद होने पर मजबूर हो गए हैं.
ये भी पढ़ेंः विकासनगर के पास पहाड़ी से टोंस नदी गिरा लोडर वाहन, ड्राइवर लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Last Updated : Aug 12, 2023, 8:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.