धनौल्टी: थत्यूड़ बाजार में आजकल सरगर्मी बढ़ी हुई है. इसका मुख्य कारण है स्वरोजगार के नाम पर देवी-देवताओं का अपमान. जी हां थत्यूड़ बाजार के पास सुक्टयाणा बाजार में व्यापार मंडल थत्यूड़ की नाक के नीचे एक मीट की दुकान खोली गई है. इसको लेकर विवाद बढ़ गया है. विवाद का कारण उक्त मीट की दुकान पर लिखा गया नाम है.
बता दें कि, मीट की दुकान का नाम 'लक्ष्मी मां काली मटन चिकन शॉप' रखा गया है. इसके बाद से इस मामले ने धार्मिक रूप ले लिया है. इसके विरोध में व्यापार मंडल के व्हाट्सएप ग्रुप में गम्भीर चर्चाएं की जा रही हैं, लेकिन फिर भी व्यापार मंडल थत्यूड़ मूकदर्शक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बताया क्यों रद्द की कांवड़ यात्रा, IMA ने जताई खुशी
वहीं, इस मामले में आचार्य रविंद्र दत्त लेखवार ने बताया कि यह हमारी सनातनी आस्था पर प्रहार है. उन्होंने कहा कि, अगर किसी ने गलती से ये नाम लिख भी दिया है तो तुरंत इस पर संशोधन करें. अन्यथा इसके परिणाम बुरे हो सकते हैं. वहीं विश्व हिन्दू परिषद के विकास वर्मा ने भी इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया. साथ ही ये सलाह भी दी कि तुरन्त दुकान का नाम झटका मटन-चिकन शॉप रखा जाए. अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहें.
ये भी पढ़ें: IMPACT: रुद्रपुर में एंटीजन टेस्ट के नाम पर अवैध वसूली की जांच के आदेश
वहीं, व्यापार मंडल इस मामले पर मूकदर्शक बना हुआ है, लेकिन इस मामले पर स्थानीय थाना अध्यक्ष संजीत कुमार से जब बात की गई तो उन्होंने इस पर तुरंत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और कहा कि तुरंत इसको हटवाया जाएगा. बाकी दुकानदार जो मर्जी नाम रखे लेकिन यूं देवी-देवताओं का अपमान नहीं होने दिया जाएगा.