रामनगर: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के अंतर्गत पड़ने वाले गंगोत्री बिहार कानियां गांव में पिछले कुछ दिनों से बाघ की धमक देखने को मिल रही है.वहीं बाघ की धमक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. जिम कॉर्बेट प्रशासन ने क्षेत्र में गश्त के साथ ही बाघ मॉनिटरिंग शुरू कर दी है.
बता दें कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से लगे कई गांव हैं. जहां अक्सर जंगली जानवरों की चहलकदमी देखी जाती है. कई बार तो जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से लगे गांवों में गुलदार और बाघ के साथ ही हाथियों की धमक भी देखी जाती है. वहीं कॉर्बेट नेशनल पार्क के अंतर्गत पड़ने वाले गंगोत्री बिहार कानियां गांव में पिछले कुछ दिनों से बाघ की धमक देखने को मिल रही है. वहीं बाघ की धमक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. लोगों का कहना है कि आबादी के समीप बाघ के दहाड़ने की आवाज आए दिन आ रही है.
जिससे उनका घर से बाहर जाना दूभर हो गया है. ग्रामीणों का कहना है कि यह बाघ पिछले कुछ दिनों से लगातार दोपहर, शाम व रात के समय तेज आवाज के साथ दहाड़ रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है, जैसे बाघ बिल्कुल पास हो, जंगल में झाड़ी होने से बाघ दिखाई नहीं दे रहा है.कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटी ने कहा कि क्षेत्र में लगातार गश्त करने के निर्देश वनकर्मियों को दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि बाघ किन कारणों से लगातार दहाड़ रहा है, उस कारण का पता लगाने के लिए भी बाघ की मॉनिटरिंग की जा रही है.
पढ़ें-आवारा कुत्तों से बाघ और गुलदारों को जान का खतरा! टाइगर रिजर्व क्षेत्रों में अलर्ट जारी, जानिए क्या है ये मुसीबत