धनौल्टीः ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे कंडीसौड़ तहसील के राजस्व पुलिस क्षेत्र भल्डियाना के कुनेर-शंकरबैंड के बीच भारी मलबा आने से गुरुवार दोपहर बंद हो गया. हाईवे बंद होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई. वहीं, हाईवे खोलने के प्रयास में जुटी डीसीआईपीएल कंपनी की मशीनों को लगातार दरक रही पहाड़ी व बोल्डर गिरने से काफी रुकावट हुई. हालांकि, शुक्रवार सुबह 6 बजे हाईवे सुचारू हो पाया.
राजस्व उपनिरीक्षक बिजेंद्र सिह बिष्ट ने बताया कि करीब 17 घंटे के बाद हाईवे को खोल दिया गया है. लेकिन मशीनें मौके पर ही जुटी हुई हैं. पहाड़ से अभी भी मलबा आ रहा है. उधर, हाईवे बंद होते ही सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई. यातायात को सुचारू करने के लिए छोटे वाहनों को रतनौगाड़ शंकरबैंड से वाया थौलधार होते हुए कमान्द भेजा गया. इससे वाहनों को लगभग 8-10 किमी अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ी.
ये भी पढ़ेंः केदारघाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, शीतलहर से बढ़ीं मुश्किलें
दूसरी तरफ मार्ग खोलने के लिए ऑलवेदर रोड निर्माण कंपनी डीसीआईपीएल की मशीनें लगी रहीं. लेकिन बार-बार लगभग 100 मीटर ऊंचाई से मलबा आने के कारण हाईवे को खोलने में दिक्कत होती रही. लेकिन 17 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद शुक्रवार सुबह 6 बजे हाईवे सुचारू कर दिया गया.