धनोल्टीः कहते हैं कि एक वोट भी प्रत्याशी की जीत-हार का फैसला कर सकती है. इसी कड़ी में एक वोट की कीमत समझकर क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रसव के बाद मतदान करने पहुंची. बीते दिन क्षेत्र पंचायत सदस्य ने जिला अस्पताल उत्तरकाशी में एक बच्चे को जन्म दिया था और फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
दरअसल, टिहरी के थौलधार की क्षेत्र पंचायत सदस्य मंजीता देवी ने बुधवार को उत्तरकाशी जिला अस्पताल में एक बेटे को जन्म दिया था. वहीं, प्रसव के बाद महिला अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने के लिए ब्लॉक मुख्यालय थौलधार पहुंची और वोट डाला. जो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़ उपचुनाव: बीजेपी से चंद्रा पंत ने किया नामांकन, कांग्रेस और सपा उम्मीदवारों ने भी ठोकी ताल
बता दें कि मंजीता देवी थौलधार ब्लॉक के कनस्यूड़ क्षेत्र की क्षेत्र पंचायत सदस्य है. जबकि, उसका मायका उत्तरकाशी के डुंडा ब्लॉक के मालना गांव में है. इससे पहले प्रसूता ने उत्तरकाशी में अपनी स्वास्थ्य जांच कराई थी. जहां डाक्टरों ने संभावित प्रसव तिथि भी 3 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के बीच बताई थी.
इसी देखते हुए महिला को उत्तरकाशी लाया गया था. वहीं, प्रसूता मंजीता देवी ने बताया कि उन्होंने लोकतंत्र के इस महापर्व पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. फिलहाल, महिला और नवजात को स्वास्थ्य लाभ के लिए सीएचसी छाम में रखा गया है.