प्रतापनगर: लमगांव थाने से करीब 100 मीटर दूरी पर एक बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर जा गिरी. इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों में से एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि, एक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, घायल को 108 की मदद से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए टिहरी भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर लमगांव थाने से करीब 100 मीटर दूरी पर लमगांव से बागी खेतपाली मोटरमार्ग पर कार्य कर रहे दो युवक बाइक से अपने साइट पर जा रहे थे कि अचानक बाइक अनियंत्रित हो होकर गहरी खाई में गिर गई. इस दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई. जबकि, एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
ये भी पढ़ें:आज श्रीनगर पहुंचेंगे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, ये है कार्यक्रम की रूपरेखा
वहीं, घायल युवक की हालत भी नाजुक बनी हुई है. पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए टिहरी अस्पताल भेजा गया है.