टिहरी: उत्तराखंड सरकार के द्वारा चलाये जा रहे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को धरातल पर उतारने के मकसद से ठाकुर किशोर सिंह आदर्श बालिका इंटर कॉलेज नरेन्द्रनगर ने प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया. एससीईआरटी की उप निदेशक हिमानी बिष्ट के हाथों सरस्वती के चित्र का अनावरण व दीप प्रज्ज्वलित कर, छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कॉलेज की छात्राओं द्वारा बैनर के साथ नगर के मुख्य मार्गों पर नारेबाजी करते हुए बालक-बालिकाओं के विद्यालयों में शत प्रतिशत प्रवेश लेने हेतु, शानदार जागरूकता रैली निकाली गयी.
रैली के बाद कॉलेज में गोष्ठी आयोजित की गई. गोष्ठी में अभिभावक भी मौजूद थे. इस मौके पर एससीईआरटी उत्तराखंड की उपनिदेशक हिमानी बिष्ट, कार्यक्रम के पर्यवेक्षक प्रभु लाल थपलियाल, प्रधानाचार्य मंजू चौहान, पूर्णिमा मिश्रा व विमल डबराल ने प्रवेशोत्सव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अभिभावकों को शत प्रतिशत साक्षरता का महत्व समझाया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चा और बच्ची को विद्यालय में अनिवार्य तौर पर प्रवेश दिलाया जाए. शत प्रतिशत साक्षरता से ही देश व समाज प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा. जब बेटी पढ़ेगी तभी संसार में प्रकाश फैलेगा और देश मजबूत होगा.
ये भी पढ़ें: 11 अप्रैल से सरकारी स्कूलों में प्रवेशोत्सव, 30 हजार शिक्षकों को मिलेगा टैबलेट
यह कार्यक्रम उत्तराखंड के सभी जिलों में चलाए जा रहे हैं. उत्तराखंड सरकार द्वारा जन-जन तक बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश फैलाया जा रहा है. एससीईआरटी की उपनिदेशक ने कहा कि अगर कहीं भी कोई समस्या है तो वह अपने जिले के शिक्षा अधिकारी और जिला अधिकारी से इस संबंध में बात करें. बेटियों को पढ़ाने में समस्या नहीं आनी चाहिए. जब बेटी पढ़ेगी तब दो कुलों यानी दो परिवारों का विकास होता है.