टिहरी: पर्यटन विकास सहकारी संघ मुख्यालय टिहरी के पास एक पेट्रोल पंप चलाता है, जहां पर आज भी उपभोक्ताओं को पुरानी मशीनों से ही तेल भरवाना पड़ता है. साथ ही क्षेत्र मे एक मात्र पेट्रोल पंप होने की वजह से लोगों को लाइन में लगकर पेट्रोल-डीजल भराना पड़ता है.
इस संबंध में स्थानीय लोगों को कहना है कि क्षेत्र में एक मात्र पेट्रोल पंप है, जहां आज भी लोगों को तेल भराने के लिए लाइन लगानी पड़ती है. ऐसे में लोगों ने उच्चाधिकारियों से पेट्रोप पंप में हाईटेक मशीन लगाने की मांग की है.
पढ़ें- PM मोदी ने फिर किए बाबा केदार के डिजिटल दर्शन, ये है वजह
वही, पंप के मैनेजर का कहना है कि वो पुरानी मशीन से ही काम चला रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने उच्चाधिकारियों को कई बार नई मशीन की मांग के लिए पत्र लिखा गया है. अब इस मामले पर अधिकारियों को ही निर्णय लेना है.