टिहरी: जिला मुख्यालय के समीप छामुंड गांव में एक गर्भवती महिला को बौराड़ी अस्पताल की नर्सिंग टीम ने सुरक्षित प्रसव कराया है. इस टीम को महिला के परिजनों ने प्रसव पीड़ा सूचना दी थी. जिसके बाद डॉक्टरों की टीम महिला के गांव पहुंची और सुरक्षित प्रसव कराया. बताया जा रहा है कि जच्चा-बच्चा दोनों ही स्वस्थ है.
जानकारी के मुताबिक, छामुंड गांव निवासी सुमन प्रसव पीड़ा से जूझ रही थी. जिसके बाद परिजनों ने फोन पर इसकी सूचना बौराड़ी अस्पताल प्रशासन को दी. ऐसे में बौराड़ी अस्पताल की टीम मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल गांव पहुंची और महिला की सुरक्षित डिलीवरी करवाई.
वहीं, महिला के पति ने बौराड़ी अस्पताल के डॉक्टर और टीम का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने कहा कि प्रसव के बाद उनकी पत्नी की जिला अस्पताल में पूरी देख-रेख की जा रही है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के वो चर्चित मामले जिन्होंने देश का ध्यान किया आकर्षित
अस्पताल के सीएमएस डॉ अमित राय ने बताया कि छामुण्ड गांव निवासी सुमन प्रसव पीड़ा से जूझ रही थी. सूचना मिलते ही अस्पताल की नर्सिंग टीम गांव पहुंची और सुमन का सुरक्षित प्रसव करवाया, जिसमें जच्चा-बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है. साथ ही महिला को प्रसव के बाद जिला अस्पताल लाया गया है. जहां उनकी पूरी देखभाल की जा रही है.