टिहरी: विश्व विख्यात पर्यटक स्थल कैम्पटी फॉल में पर्यटकों की भारी भीड़ के वीडियो और तस्वीरें वायरल होने के बाद टिहरी जिला प्रशासन हरकत में आया है. टिहरी डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने कैम्पटी फॉल में चेक पोस्ट लगाने और सीमित संख्या में पर्यटकों के प्रवेश का आदेश जारी किया.
डीएम के आदेश के बाद अब कोविड गाइडलाइन का सख्त पालन कराना अनिवार्य होगा. मसूरी के कैम्पटी फॉल में एक बार में सिर्फ 50 लोगों को जाने की अनुमति होगी. इसके अलावा किसी भी पर्यटक को यहां पर आधे घंटे से अधिक रुकने की इजाजत नहीं दी जाएगी. कैम्पटी फॉल में एक चेक पोस्ट भी बनाया जाएगा जो भीड़ को नियंत्रित करेगा. साथ ही हूटर की व्यवस्था भी करवाने का आदेश है.
डीएम टिहरी के आदेश के बाद पुलिस प्रशासन भी एक्शन में आया है. पुलिस झरने में नहा रहे लोगों को बाहर करने का प्रयास कर रही है, बावजूद इसके पर्यटक रुक नहीं रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः मसूरी में पर्यटकों की भीड़ पर अंकुश की तैयारी, प्रवेश के लिए मानने ही होंगे तीन नियम
बता दें कि कोरोना कर्फ्यू में थोड़ी ढील होने के बाद बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों का रुख कर रहे हैं. नैनीताल और मसूरी जैसे हिल स्टेशनों पर भारी भीड़ बढ़ गई है. इसी कड़ी में मसूरी से सटे कैम्पटी फॉल पर भी इन दिनों भारी संख्या में पर्यटक मॉनसून एन्जॉय करने लिए पहुंच रहे हैं.
पर्यटकों के आने से जहां व्यवयासी तो खुश हैं लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. मसूरी के कैम्पटी फॉल पर ऐसी ही लापरवाही का एक वीडियो सामने आया था. सैकड़ों लोग झरने के नीचे बिना सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते नहाते नजर आए थे. तीसरी लहर डेल्टा वेरिएंट के बीच एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.
सोशल मीडिया पर मसूरी-हरिद्वार की कुछ तस्वीरें वायरल होने के बाद सरकार सख्ती बरतने पर मजबूर हो गई है. जिला प्रशासन को स्थिति नियंत्रित करने को कहा गया है.