धनौल्टी: ग्रामीण विकास में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के अंतर्गत किए गए कार्यों का नोडल अधिकारी नरेश कुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान सभी विभागीय अधिकारियों ने उन्हें अपने-अपने विभागों की प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कार्य में गति लाने के निर्देश दिए.
ग्रामीण विकास के अंतर्गत संचालित सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के अंतर्गत किए गए कार्यों का नोडल अधिकारी नरेश कुमार ने निरीक्षण किया. उन्होंने धनौल्टी में वाहन पार्किंग, पंचायत भवन के ऊपर आधुनिक रेस्टोरेंट, साईन बोर्ड, शौचालय, ट्रैकिंग रूटों, गड्ढे, कूड़ेदान आदि कार्यों की समीक्षा की. उनके साथ ही परियोजना निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण टिहरी गढ़वाल ने भी धनौल्टी क्लस्टर क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान रूर्बन मिशन के अंतर्गत कार्य करने वाले विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने विभागों की प्रगति रिपोर्ट से उन्हें अवगत कराया गया.
पढ़ें: हस्तशिल्प के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सीडीओ ने किया सम्मानित
नोडल अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि, रूर्बन क्लस्टर के तहत टिहरी जनपद का धनौल्टी चयनित हुआ है. जोकि तीन साल का प्रोजक्ट है. वहीं कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य की स्थिति के बारे मे अवगत करवाया गया. साथ ही सभी विभागीय अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए. दूसरे चरण की किश्त के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है. जैसे ही दूसरी किस्त प्राप्त होगी वैसे ही कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा.