ETV Bharat / state

New police station: टिहरी के छाम में खुला पहला थाना तो याद आ गई संजय दत्त की फिल्म 'थानेदार' - थानेदार का स्वागत

1990 में संजय दत्त की एक सुपर हिट फिल्म आई थी थानेदार. इस फिल्म का एक गीत- 'थानेदार आया, थानेदार आया, पहली पहली बार ऐसा थानेदार आया, इतना हिम्मत वाला, जिस पर हमको प्यार आया' बहुत लोकप्रिय हुआ था. कुछ ऐसा ही नजारा टिहरी के छाम इलाके में था. यहां नया थाना खुला है. नया थानेदार भी आया है. ठीक थानेदार फिल्म की तरह यहां के लोगों ने थाने के पहले थानेदार प्रदीप पंत का स्वागत किया.

New police station
टिहरी समाचार
author img

By

Published : Feb 2, 2023, 11:49 AM IST

Updated : Feb 2, 2023, 11:57 AM IST

धनौल्टी: टिहरी जनपद के कंडीसौड़ में नवसृजित पहला थाना छाम में खुला है. थाने के पहले थाना निरीक्षक SHO प्रदीप पंत और उनकी टीम के सदस्य पुलिस उपनिरीक्षक शान्ति प्रसाद डिमरी, हेड मोहर्रिर बालम सिह राणा और अन्य पुलिस कर्मियों का कंडीसौड़ के व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा एक परिचय बैठक कर फूलमालाओं व शॉल भेंट कर स्वागत किया गया.

थानेदार का हुआ जोरदार स्वागत: इस अवसर पर सभी व्यापारियों जनप्रतिनिधियों, उपस्थित जनों के द्वारा थानाध्यक्ष के साथ परिचय किया गया. इस मौके पर थानाध्यक्ष प्रदीप पंत ने कहा कि पुलिसिंग के प्रति अपने मन में संकोच न करें. पुलिस आपकी है. थाना आपका है. क्षेत्र भी आपका है. जिम्मेदारी पुलिस की है. पुलिस का कार्य समाज के सभी लोगों को सुरक्षा प्रदान करना है. जिसमें सभी वर्गों के लोगों का सहयोग जरूरी है.

सद्भाव और पब्लिक प्रॉपर्टी की सुरक्षा पहली जिम्मेदारी: थाना निरीक्षक प्रदीप पंत ने कहा कि सामाजिक सद्भाव बनाए रखना और पब्लिक प्रॉपर्टी की सुरक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है. पुलिस आप सबकी मित्र है. किसी भी प्रकार के वाद विवाद को लेकर पुलिस का कार्य सर्वप्रथम दोनों पक्षों में आपसी सहमति से सुलझाने का प्रयास होता है. इसी तरह किसी भी प्रकार के वाद-विवाद को भी पुलिस काउंसलिंग के जरिए सुलझाने का प्रयास करती है.

New police station
थानेदार प्रदीप पंत का जोरदार स्वागत हुआ

साइबर क्राइम और नशाखोरी रोकना जरूरी: आप सभी को निसंकोच जरूरत पड़ने पर पुलिस से मदद लेनी चाहिए. ताकि समय रहते पुलिस आपकी मदद कर सके. हमारा प्रथम कर्तव्य नागरिक सुरक्षाबल प्रदान करना और कानून व्यवस्था और सामाजिक सद्भाव बनाए रखना होता है. साथ ही थाना निरीक्षक ने कहा कि हम सबका कर्तव्य है कि समाज में किसी भी प्रकार के अपराध को रोका जाये. आने वाले समय में हमारा प्रयास होगा कि गांव गांव जाकर लोगों को साइबर क्राइम के बढ़ते अपराधों को रोकने व नशाखोरी को रोकने हेतु भी जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Gaushala without cows: टिहरी में 20 लाख की लागत से निर्मित गौशाला बनी शोपीस

जल्द होगा थाने का उद्घाटन: थाने के कार्यालय सम्बन्धी तैयारी पूरी हो चुकी है. जल्द ही थाने का उद्घाटन होगा. जिसके बाद थाने की विधिवत शुरुआत होगी. टिहरी जनपद के नव सृजित थाना छाम के पहले थाना निरीक्षक SHO प्रदीप पंत पहली बार स्थानीय जनता से रूबरू हुए. लोगों ने फूल मालाओं व शॉल भेंटकर उनका स्वागत किया.

धनौल्टी: टिहरी जनपद के कंडीसौड़ में नवसृजित पहला थाना छाम में खुला है. थाने के पहले थाना निरीक्षक SHO प्रदीप पंत और उनकी टीम के सदस्य पुलिस उपनिरीक्षक शान्ति प्रसाद डिमरी, हेड मोहर्रिर बालम सिह राणा और अन्य पुलिस कर्मियों का कंडीसौड़ के व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा एक परिचय बैठक कर फूलमालाओं व शॉल भेंट कर स्वागत किया गया.

थानेदार का हुआ जोरदार स्वागत: इस अवसर पर सभी व्यापारियों जनप्रतिनिधियों, उपस्थित जनों के द्वारा थानाध्यक्ष के साथ परिचय किया गया. इस मौके पर थानाध्यक्ष प्रदीप पंत ने कहा कि पुलिसिंग के प्रति अपने मन में संकोच न करें. पुलिस आपकी है. थाना आपका है. क्षेत्र भी आपका है. जिम्मेदारी पुलिस की है. पुलिस का कार्य समाज के सभी लोगों को सुरक्षा प्रदान करना है. जिसमें सभी वर्गों के लोगों का सहयोग जरूरी है.

सद्भाव और पब्लिक प्रॉपर्टी की सुरक्षा पहली जिम्मेदारी: थाना निरीक्षक प्रदीप पंत ने कहा कि सामाजिक सद्भाव बनाए रखना और पब्लिक प्रॉपर्टी की सुरक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है. पुलिस आप सबकी मित्र है. किसी भी प्रकार के वाद विवाद को लेकर पुलिस का कार्य सर्वप्रथम दोनों पक्षों में आपसी सहमति से सुलझाने का प्रयास होता है. इसी तरह किसी भी प्रकार के वाद-विवाद को भी पुलिस काउंसलिंग के जरिए सुलझाने का प्रयास करती है.

New police station
थानेदार प्रदीप पंत का जोरदार स्वागत हुआ

साइबर क्राइम और नशाखोरी रोकना जरूरी: आप सभी को निसंकोच जरूरत पड़ने पर पुलिस से मदद लेनी चाहिए. ताकि समय रहते पुलिस आपकी मदद कर सके. हमारा प्रथम कर्तव्य नागरिक सुरक्षाबल प्रदान करना और कानून व्यवस्था और सामाजिक सद्भाव बनाए रखना होता है. साथ ही थाना निरीक्षक ने कहा कि हम सबका कर्तव्य है कि समाज में किसी भी प्रकार के अपराध को रोका जाये. आने वाले समय में हमारा प्रयास होगा कि गांव गांव जाकर लोगों को साइबर क्राइम के बढ़ते अपराधों को रोकने व नशाखोरी को रोकने हेतु भी जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Gaushala without cows: टिहरी में 20 लाख की लागत से निर्मित गौशाला बनी शोपीस

जल्द होगा थाने का उद्घाटन: थाने के कार्यालय सम्बन्धी तैयारी पूरी हो चुकी है. जल्द ही थाने का उद्घाटन होगा. जिसके बाद थाने की विधिवत शुरुआत होगी. टिहरी जनपद के नव सृजित थाना छाम के पहले थाना निरीक्षक SHO प्रदीप पंत पहली बार स्थानीय जनता से रूबरू हुए. लोगों ने फूल मालाओं व शॉल भेंटकर उनका स्वागत किया.

Last Updated : Feb 2, 2023, 11:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.