ऋषिकेश: आजादी के अमृत महोत्सव (azadi ke amrit mahotsav) के तहत टिहरी की नगर पालिका परिषद मुनि की रेती (Municipal Council Muni ki Reti) 'हर घर तिरंगा' अभियान (HAR GHAR TIRANGA) को सफल बनाने में जुट गई है. अभियान के मद्देनजर नगर पालिका अध्यक्ष ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पहले चरण में 3 हजार लोगों को नगर पालिका तिरंगा उपलब्ध कराएगा.
नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी तनवीर मारवाह ने बताया कि देश की आजादी के 75 साल पूर्ण होने के मौके पर देशभर में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. इसमें 13 अगस्त से 15 अगस्त तक देश के प्रत्येक घर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाया जाना है. इसी के तहत नगर पालिका क्षेत्र के हर घर में राष्ट्रीय ध्वज लगाया जाना है. अभियान की सफलता के लिए क्षेत्र वासियों से देशप्रेम की भावना से प्रेरित होकर भागदारी करने और आस पास के लोगों को भी प्रोत्साहित करने की अपील की जा रही है.
अभियान शुरू होने के बाद पहले चरण में मुनि की रेती, ढालवाला क्षेत्र के मलिन बस्तियों और गरीब तबके के लोगों के बीच जाकर उनको मुफ्त में तिरंगा उपलब्ध कराया जाएगा. अधिशासी अधिकारी ने यह भी बताया कि फिलहाल 3000 लोगों को तिरंगा झंडा उपलब्ध कराने का लक्ष्य नगर पालिका के द्वारा रखा गया है.
ये भी पढ़ेंः चीन तक दिखेगा भारत के 'हर घर तिरंगा' अभियान का असर, माणा गांव में फहराया जाएगा ध्वज
टिहरी में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठकः आजादी के अमृत महोत्सव पर 13 से 15 अगस्त तक आहूत होने वाले 'हर घर तिरंगा' अभियान को सफल बनाने को लेकर टिहरी और प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई. इसमें जन सहभागिता के साथ हर घर पर तिरंगा फहराने पर जोर दिया गया. भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सभी मंडल अपनी-अपनी बैठक कर बूथस्तर के कार्यकर्ताओं को अभियान की जानकारी देंगे.