टिहरीः एक पोल्ट्री फॉर्म में अज्ञात बीमारी से 150 मुर्गियों की मौत हो गई. मामला टिहरी जिले के भिलंगना विकासखंड का है. अचानक डेढ़ सौ से मुर्गियों की मौत के बाद से इलाके में हड़कंप है. मामले में पोल्ट्री फार्म मालिक ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दे दी है.
मिली जानकारी के अनुसार, घनसाली विधानसभा के विकासखंड भिलंगना के मगरों धोपड़धार के शिवशरण ने दो-तीन महीने पहले अपने गांव में एक पोल्ट्री फार्म खोला था. उनका पोल्ट्री फार्म विगत दिनों अच्छा चल रहा था, मगर बीती रात अज्ञात बीमारी से उनके फॉर्म में 150 से ज्यादा मुर्गियों की मौत हो गई. वहीं फॉर्म में 100 मुर्गियां बीमार बताई जा रही हैं.
पढ़ेंः हरिद्वार महाकुंभ का 'महामना' नाता, 1915 हरिद्वार कुंभ में रचा गया था इतिहास
शिवशरण ने मामले की सूचना तहसीलदार को दे दी है. उधर, मुर्गियों की अचानक मौत से प्रशासन में हड़कंप है. हालांकि अभी मुर्गियों की बीमारी का पता नहीं लग पाया है. तहसीलदार रेनू सैनी ने बताया कि डॉक्टरों ने सैंपल ले लिया है. जांच रिपोर्ट चार दिन बाद आएगी. तब ही मुर्गियों की मौत के असली कारणों का पता लग पाएगा.