ETV Bharat / state

टिहरी MLA किशोर उपाध्याय ने खेतों में चलाया हल, युवाओं को स्वरोजगार का दिया संदेश - Kishore Upadhyay did sowing

टिहरी विधानसभा से बीजेपी विधायक किशोर उपाध्याय ने अपने पैतृक गांव में खेतों में हल चलाया और बुआई भी की. इस मौके पर उन्होंने पावर टिलर भी चलाया. किशोर ने कहा कि तकनीकी का प्रयोग कर खेती को आसान बनाया जा सकता है. उनका प्रयास है कि अपने गांव से शुरुआत कर पूरे विधानसभा क्षेत्र में लोगों में खेती अलख जगाई जाए.

tehri
टिहरी
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 9:50 PM IST

टिहरी: बीजेपी विधायक किशोर उपाध्याय ने पैतृक गांव पाली में अपने खेतों में हल चलाकर युवाओं को खेती करने का संदेश दिया है. उन्होंने बैलों से खेत जोतने के साथ पावर टिलर (power tiller) से भी खेत की जुताई की और बुवाई भी की. इस मौके पर किशोर उपाध्याय ने कहा कि कृषि के बिना मानव जीवन अधूरा है. तकनीकी और सेवा क्षेत्र में हम जरूर आगे बढ़ सकते हैं लेकिन इंसान को जीवित रहने के लिए अन्न की आवश्यकता होती है. ऐसे में नौकरी, स्वरोजगार के साथ-साथ खेती भी करते रहें.

विधायक किशोर उपाध्याय ने जाखणीधार ब्लॉक के पाली गांव पहुंचकर ग्रामीणों, कृषि और उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ गोष्ठी की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के ऊंचाई, मध्यम रेंज और गर्म इलाकों में कौन-कौन सी खेती हो सकती है ? इसकी जानकारी ग्रामीणों को दें. खासकर जिन फसलों को जंगली जावनर नुकसान न पहुंचाए. इसके बाद उन्होंने पूजा-अर्चना की और बैलों से पिठाई भी लगाई.

MLA किशोर उपाध्याय ने खेतों में चलाया हल.
पढ़ें- हंगामेदार रहा उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र का पहला दिन, गैरसैंण के मुद्दे पर विपक्ष मुखर

किशोर ने ग्रामीणों के साथ मिलकर अपने खेत में मंडुआ, गहत और उड़द की दाल की बुवाई की. इस दौरान उन्होंने करीब आधा घंटे तक बैलों से खेत की जुताई की. उन्होंने पावर टिलर से भी हल लगाया. उन्होंने कहा कि तकनीकी का प्रयोग कर खेती को आसान बनाया जा सकता है. उनका प्रयास है कि अपने गांव से शुरुआत कर पूरे विधानसभा क्षेत्र में लोगों में खेती अलख जगाई जाए. विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि पलायन रोकने के लिए कृषि, उद्यानीकरण और बागवानी की कारगर उपाय है.

टिहरी: बीजेपी विधायक किशोर उपाध्याय ने पैतृक गांव पाली में अपने खेतों में हल चलाकर युवाओं को खेती करने का संदेश दिया है. उन्होंने बैलों से खेत जोतने के साथ पावर टिलर (power tiller) से भी खेत की जुताई की और बुवाई भी की. इस मौके पर किशोर उपाध्याय ने कहा कि कृषि के बिना मानव जीवन अधूरा है. तकनीकी और सेवा क्षेत्र में हम जरूर आगे बढ़ सकते हैं लेकिन इंसान को जीवित रहने के लिए अन्न की आवश्यकता होती है. ऐसे में नौकरी, स्वरोजगार के साथ-साथ खेती भी करते रहें.

विधायक किशोर उपाध्याय ने जाखणीधार ब्लॉक के पाली गांव पहुंचकर ग्रामीणों, कृषि और उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ गोष्ठी की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के ऊंचाई, मध्यम रेंज और गर्म इलाकों में कौन-कौन सी खेती हो सकती है ? इसकी जानकारी ग्रामीणों को दें. खासकर जिन फसलों को जंगली जावनर नुकसान न पहुंचाए. इसके बाद उन्होंने पूजा-अर्चना की और बैलों से पिठाई भी लगाई.

MLA किशोर उपाध्याय ने खेतों में चलाया हल.
पढ़ें- हंगामेदार रहा उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र का पहला दिन, गैरसैंण के मुद्दे पर विपक्ष मुखर

किशोर ने ग्रामीणों के साथ मिलकर अपने खेत में मंडुआ, गहत और उड़द की दाल की बुवाई की. इस दौरान उन्होंने करीब आधा घंटे तक बैलों से खेत की जुताई की. उन्होंने पावर टिलर से भी हल लगाया. उन्होंने कहा कि तकनीकी का प्रयोग कर खेती को आसान बनाया जा सकता है. उनका प्रयास है कि अपने गांव से शुरुआत कर पूरे विधानसभा क्षेत्र में लोगों में खेती अलख जगाई जाए. विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि पलायन रोकने के लिए कृषि, उद्यानीकरण और बागवानी की कारगर उपाय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.