देहरादून: उत्तराखंड वन विभाग में इस साल कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. PCCF स्तर पर कई अधिकारियों के सेवानिवृत होने के चलते विभाग में विभिन्न पद खाली हो रहे हैं. इसमें खासतौर पर वन विभाग के मुखिया के रूप में भी इस साल महकमें को नया चेहरा मिलने जा रहा है. हाल ही में प्रमोशन के बाद PCCF स्तर पर जाने वाले अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारी मिलने जा रही है.
उत्तराखंड वन विभाग में इस साल कई PCCF सेवानिवृत होने जा रहे हैं. बड़ी बात यह है कि प्रमुख वन संरक्षक हॉफ भी इसी साल रिटायर हो रहे हैं. प्रमुख वन संरक्षक धनंजय मोहन ने मई 2024 में वन मुखिया के तौर पर जिम्मेदारी संभाली थी. अब वह अगस्त 2025 में सेवानिवृत हो रहे हैं. धनंजय मोहन को वन विभाग के मुखिया के तौर पर करीब 1 साल 3 महीने का वक्त मिला. धनंजय मोहन के बाद सीनियरिटी के तौर पर अगला चेहरा PCCF समीर सिन्हा का है. धनंजय मोहन जहां 1988 बैच के IFS अधिकारी हैं तो वहीं समीर सिंह 1990 बैच के IFS अफसर हैं.
समीर सिन्हा को मिल पाएगा 3 महीने का समय: धनंजय मोहन के रिटायर होने के बाद वन विभाग के मुखिया के तौर पर समीर सिन्हा को ज्यादा वक्त नहीं मिल पाएगा. सीनियरिटी के आधार पर सरकार ने प्रमुख वन संरक्षक हॉफ की जिम्मेदारी समीर सिन्हा को दी तो उन्हें केवल 3 महीने ही इस पद पर काम करने के लिए मिल पाएंगे. दरअसल, समीर सिन्हा 30 नवंबर को सेवानिवृत हो जाएंगे. यानी सितंबर महीने से नवंबर महीने तक ही उन्हें इस पद पर काम करने का मौका मिल पाएगा.
साल 2025 में सेवानिवृत होने वाले अफसर में बीपी गुप्ता का नाम भी है. बीपी गुप्ता फिलहाल पीसीएफ प्रशासन की जिम्मेदारी देख रहे हैं. साल 1992 बैच के आईएफएस अधिकारी बीपी गुप्ता भी इसी साल दिसंबर में सेवानिवृत हो जाएंगे. बीपी गुप्ता का रिटायरमेंट दिसंबर महीने में होना है. इस तरह सीनियरिटी के आधार पर सरकार उन्हें वन मुखिया की जिम्मेदारी देना भी चाहे तो उन्हें ज्यादा वक्त इस पद पर नहीं मिल पाएगा, हालांकि, केवल एक महीने के लिए डीपीसी करने के बजाय प्रभारी हॉफ के तौर पर उन्हें इस अहम जिम्मेदारी को दिया जा सकता है.
गिरजा शंकर पांडे भी होंगे रिटायर: उत्तराखंड वन विभाग में इसी साल सेवानिवृत होने वाले अफसर में गिरजा शंकर पांडे का नाम भी है. गिरजा शंकर पांडे 1992 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं. फिलहाल राज्य प्रतिनियुक्ति पर वन विकास निगम में प्रबंध निदेशक के तौर पर जिम्मेदारी देख रहे हैं.PCCF गिरजा शंकर पांडे भी इसी साल जुलाई महीने में सेवानिवृत हो रहे हैं.
इस साल 4 सीनियर PCCF अफसर होंगे रिटायर: इस तरह देखा जाए तो उत्तराखंड वन विभाग में 4 सीनियर PCCF रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में वन विभाग में कई महत्वपूर्ण पद उनकी सेवानिवृत्ति के बाद खाली हो जाएंगे. इस पर किसी नए चेहरे को जिम्मेदारी दी जाएगी. हालांकि PCCF स्तर पर हाल ही में कई सीनियर आईएफएस अधिकारियों को प्रमोट किया गया है. इनमें पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ आरके मिश्रा का नाम शामिल है. आरके मिश्रा को पीसीसीएफ पर प्रमोशन मिलने के बाद वाइल्डलाइफ की जिम्मेदारी मिली थी. इसके अलावा भी हाल ही में हुई डीपीसी के बाद कपिल लाल, जलागम में प्रतिनियुक्ति पर काम कर रही नीना ग्रेवाल और जलवायु की जिम्मेदारी देख रहे एसपी सुबुद्धि को भी प्रमोट किया गया है. हालांकि, अभी शासन स्तर पर प्रमोशन को लेकर उनके आदेश जारी नहीं हो पाए हैं.
इसी साल सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों में बीबी मार्तोलिया का नाम भी शामिल है. बीबी मार्तोलिया अप्रैल महीने में सेवानिवृत होने जा रहे हैं. राज्य में deputy conservator के तौर पर बीबी मार्तोलिया नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व में जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. बीबी मार्तोलिया 2016 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं.
ये भी पढ़ें-