टिहरी: उत्तराखंड सरकार के पर्यटक और संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज शनिवार को महायात्रा और खतलिंग पर्यटन विकास मेले का शुभारंभ किया. खतलिंग पर्यटन विकास मंडल के सहयोग से हर साल खतलिंग महायात्रा का आयोजन किया जाता है.
महायात्रा में लोक गायक किशन महिपाल और उनकी टीम ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति पेश की है. महायात्रा शुभारंभ के दौरान महाराज ने घनसाली विधानसभा की करोड़ों रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया. इसके अलावा खतलिंग पर्यटन विकास मेले को राजकीय मेला घोषित किया है.
पढ़ें- अयोध्या में सीएम धामी ने रामलला के किए दर्शन, हनुमान गढ़ी मंदिर में भी टेका मत्था
इस दौरान मंत्री महाराज ने विधानसभा क्षेत्र घनसाली में 3 करोड़ 87 लाख 73 हजार रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास. वहीं 83 लाख की योजनाओं का लोकार्पण किया है. इस अवसर पर सतपाल महाराज ने कहा है कि प्रदेश सरकार टिहरी झील को डेवलप कर वर्ड क्लास डेस्टिनेशन बनाया जायेगा. साथ ही कहा कि संस्कृति विभाग द्वारा लोक कलाकारों का मानदेय दोगुना कर दिया गया है. लोक कलाकारों को पहचान पत्र दिए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विभिन्न विभागों में 22 से 24 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. मेले में क्षेत्रीय विधायक शक्तिलाल शाह ने उत्तराखंड के गांधी स्व. इंद्रमणी बडोनी को नमन करते हुए कहा है कि खतलिंग पर्यटन विकास मेला बडोनी जी ने शुरू किया था, जिसकी धीरे-धीरे विश्व प्रसिद्ध पहचान हो रही है.
साथ ही कहा है कि प्रदेश की चौथी पंचवर्षीय योजना में घनसाली क्षेत्र में सबसे ज्यादा विकास का पहिया घूमा है. आने वाले समय में भी घनसाली विधानसभा क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित किये जायेंगे.