ETV Bharat / state

प्रतापनगर: सुसरालियों पर हत्या का आरोप, गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश - प्रतापनगर हिंदी समाचार

प्रतापनगर के भेलुन्ता गांव में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मृतका के पिता ने ससुरा पक्ष के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके आधार पर पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया.

married woman died
ससुराल पक्ष को न्यायालय में किया गया पेश
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 7:45 AM IST

प्रतापनगर: टिहरी के प्रतापनगर स्थित भेलुन्ता गांव में 14 जून को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मृतका के पिता ने लंबगांव थाने जाकर विवाहिता के ससुराली जनों के खिलाफ तहरीर दी थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मृतका के पति, सास और ससुर को गिरफ्तार कर नई टिहरी न्यायालय में पेश किया गया.

दरअसल, प्रतापनगर के भेलुन्ता गांव में 14 जून को सविता देवी की मौत हो गई थी. 15 जून को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. 17 जून को मृतका के पिता अंबिका प्रसाद रतूड़ी ने मृतका के ससुराल वालों के खिलाफ लंबगांव थाने में तहरीर लिखाई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने मृतका के पति राजीव जोशी, सास विमला देवी और ससुर दिलमणि जोशी के खिलाफ धारा 304 बी, 498 और दहेज अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया. इसी कड़ी में पुलिस ने 20 जून को तीनों को गिरफ्तार करने के बाद नई अदालत में पेश किया. जहां से सभी को जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें: शिक्षक के तबादले पर रो पड़ा पूरा गांव, बच्चे बोले- हमें छोड़कर मत जाओ सर

इस पूरे मामले की जांच कर रहे सीओ धन सिंह तोमर और एसओ विनोद राणा ने बताया कि मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष के खिलाफ तहरीर दी थी, जिसके बाद सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया था. वहीं, बीते रोज आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.

प्रतापनगर: टिहरी के प्रतापनगर स्थित भेलुन्ता गांव में 14 जून को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मृतका के पिता ने लंबगांव थाने जाकर विवाहिता के ससुराली जनों के खिलाफ तहरीर दी थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मृतका के पति, सास और ससुर को गिरफ्तार कर नई टिहरी न्यायालय में पेश किया गया.

दरअसल, प्रतापनगर के भेलुन्ता गांव में 14 जून को सविता देवी की मौत हो गई थी. 15 जून को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. 17 जून को मृतका के पिता अंबिका प्रसाद रतूड़ी ने मृतका के ससुराल वालों के खिलाफ लंबगांव थाने में तहरीर लिखाई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने मृतका के पति राजीव जोशी, सास विमला देवी और ससुर दिलमणि जोशी के खिलाफ धारा 304 बी, 498 और दहेज अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया. इसी कड़ी में पुलिस ने 20 जून को तीनों को गिरफ्तार करने के बाद नई अदालत में पेश किया. जहां से सभी को जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें: शिक्षक के तबादले पर रो पड़ा पूरा गांव, बच्चे बोले- हमें छोड़कर मत जाओ सर

इस पूरे मामले की जांच कर रहे सीओ धन सिंह तोमर और एसओ विनोद राणा ने बताया कि मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष के खिलाफ तहरीर दी थी, जिसके बाद सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया था. वहीं, बीते रोज आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.