टिहरी: जिले में पिछले दिनों भारी बारिश के कारण सुजड़ गांव में भूस्खलन हो गया है. इस घटना के बाद गांव के कई मकान जमींदोज हो गए हैं. साथ ही भूस्खलन के कारण अन्य मकानों पर भी खतरा मंडरा रहा है. गांव का मुख्यमार्ग भी लैंडस्लाइड की चपेट में है. वहीं, अबतक इस गांव में प्रशासनिक अमला नहीं पहुंचा है.
मामला प्रताप नगर विकास खंड के जलगांव का है, जहां भारी बारिश और भूस्खलन के कारण मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, भूस्खलन के चलते अब भी गांव के अन्य मकानों पर भी खतरा बना हुआ है.
गौरतलब है कि गांव का यह मुख्यमार्ग ग्राम पंचायत के अलावा क्यारी और बौंसाड़ी ग्राम पंचायत को भी जोड़ता था. ऐसे में इस मार्ग के भूस्खलन की जद में आने से इन गांवों के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, प्रशासनिक टीम घटना स्थल तक न पहुंचने पर ग्रामीणों में खासा रोष है.