ETV Bharat / state

टिहरी में मनीष सिसोदिया ने किया डोर टू डोर कैंपेन, दल-बदल के मुद्दे पर साधी चुप्पी

आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने आज टिहरी में डोर टू डोर कैंपेन शुरू किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात करते हुए पार्टी की रीति-नीतियों को सबके सामने रखा.

manish-sisodia-started-door-to-door-campaign-in-tehri
टिहरी में आम आदमी पार्टी के डोर टू डोर कैंपेन की शुरुआत
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 3:18 PM IST

Updated : Jan 12, 2022, 3:28 PM IST

टिहरी: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया आज टिहरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आप के डोर टू डोर कैंपेन की शुरुआत की. इस दौरान मनीष सिसोदिया ने लोगों से मुलाकात कर आम आदमी पार्टी के चुनावी मुद्दों और रीति-नीतियों की जानकारी दी. इस दौरान मनीष सिसोदिया से आप छोड़कर जा रहे नेताओं के बारे में सवाल किया गया, जिसका सिसोदिया कोई जवाब नहीं दे पाये.

टिहरी पहुंचे मनीष सिसोदिया ने लोगों को आम आदमी पार्टी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने सभी से आम आदमी पार्टी को अपना समर्थन देने की अपील भी की. डोर टू डोर कैंपेन के बाद मनीष सिसोदिया ने मीडिया से भी बात की. इस दौरान उन्होंने कहा दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी वाली सरकार को उत्तराखंड में उम्मीद की नजर से देखा जा रहा है. जब मैं लोगों से मिल रहा हूं तो इसका जमीन पर असर देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा यहां की जनता भी चाहती है कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार उत्तराखंड में भी आए.

टिहरी में आम आदमी पार्टी के डोर टू डोर कैंपेन की शुरुआत

दल बदल की राजनीति को लेकर मनीष सिसोदिया ने कहा जब चुनाव का समय आता है तो बहुत सारे लोग संपर्क में होते हैं. कुछ लोग आम आदमी पार्टी के संपर्क में हैं, लेकिन हमने अपने अधिकतर टिकट क्लियर कर दिए हैं. सभी कैंडिडेट अरविंद केजरीवाल की गारंटी लेकर बिजली, फ्री स्वास्थ्य शिक्षा, रोजगार के मुद्दों को लेकर एक एक गांव में जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपना काम करना शुरू कर दिया है.

पढ़ें- डीडीहाट सीट से चुनाव लड़ सकते हैं हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस ने आलाकमान को भेजा प्रस्ताव

उन्होंने कहा दिल्ली से लौटे उत्तराखंड के प्रवासियों ने अरविंद केजरीवाल की सरकार के काम देखे हैं. ऐसे में वे उनसे उम्मीद करते हैं कि वो दिल्ली के कामों के आधार पर यहां भी अपना आशीर्वाद आम आदमी पार्टी को देंगे. कर्नल अजय कोठियाल को सीएम प्रोजेक्ट करने के मामले में मनीष ने कहा कर्नल एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने उनके बिना राजनीति में आए हुए कई लोगों को रोजगार दिया. कर्नल की देशभक्ति पर सबको नाज है. अगर कर्नल साहब मुख्यमंत्री बनते हैं तो कितने लाखों लोगों को वह रोजगार दे सकते हैं इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं.

पढ़ें- हरीश रावत बोले- BJP की 'बीमारी' का पता लगते ही कांग्रेस जारी करेगी प्रत्याशियों की लिस्ट

रविंद्र जुगरान व अन्य लोगों द्वारा आप पार्टी छोड़ने पर सवाल पूछा गया तो उस पर सिसोदिया जवाब नहीं दे पाये. उन्होंने कहा जिनको उत्तराखंड का नव निर्माण करना है उनको भरोसा है. लोगों ने भाजपा और कांग्रेस को भी मौका देकर देखा है. अब जनता अरविंद केजरीवाल को मौका देकर देखना चाहती है. टिहरी बांध के विस्थापितों के दर्द को लेकर उन्होंने कहा आज भी टिहरी डैम से उत्तर प्रदेश सरकार को 11 सौ करोड़ रुपए दिए जाते हैं. अगर वह ग्यारह सौ करोड़ रुपए उत्तराखंड को मिलें तो इसी पैसे में उत्तराखंड के एक-एक घर को फ्री बिजली दी जा सकती है.

टिहरी: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया आज टिहरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आप के डोर टू डोर कैंपेन की शुरुआत की. इस दौरान मनीष सिसोदिया ने लोगों से मुलाकात कर आम आदमी पार्टी के चुनावी मुद्दों और रीति-नीतियों की जानकारी दी. इस दौरान मनीष सिसोदिया से आप छोड़कर जा रहे नेताओं के बारे में सवाल किया गया, जिसका सिसोदिया कोई जवाब नहीं दे पाये.

टिहरी पहुंचे मनीष सिसोदिया ने लोगों को आम आदमी पार्टी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने सभी से आम आदमी पार्टी को अपना समर्थन देने की अपील भी की. डोर टू डोर कैंपेन के बाद मनीष सिसोदिया ने मीडिया से भी बात की. इस दौरान उन्होंने कहा दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी वाली सरकार को उत्तराखंड में उम्मीद की नजर से देखा जा रहा है. जब मैं लोगों से मिल रहा हूं तो इसका जमीन पर असर देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा यहां की जनता भी चाहती है कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार उत्तराखंड में भी आए.

टिहरी में आम आदमी पार्टी के डोर टू डोर कैंपेन की शुरुआत

दल बदल की राजनीति को लेकर मनीष सिसोदिया ने कहा जब चुनाव का समय आता है तो बहुत सारे लोग संपर्क में होते हैं. कुछ लोग आम आदमी पार्टी के संपर्क में हैं, लेकिन हमने अपने अधिकतर टिकट क्लियर कर दिए हैं. सभी कैंडिडेट अरविंद केजरीवाल की गारंटी लेकर बिजली, फ्री स्वास्थ्य शिक्षा, रोजगार के मुद्दों को लेकर एक एक गांव में जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपना काम करना शुरू कर दिया है.

पढ़ें- डीडीहाट सीट से चुनाव लड़ सकते हैं हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस ने आलाकमान को भेजा प्रस्ताव

उन्होंने कहा दिल्ली से लौटे उत्तराखंड के प्रवासियों ने अरविंद केजरीवाल की सरकार के काम देखे हैं. ऐसे में वे उनसे उम्मीद करते हैं कि वो दिल्ली के कामों के आधार पर यहां भी अपना आशीर्वाद आम आदमी पार्टी को देंगे. कर्नल अजय कोठियाल को सीएम प्रोजेक्ट करने के मामले में मनीष ने कहा कर्नल एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने उनके बिना राजनीति में आए हुए कई लोगों को रोजगार दिया. कर्नल की देशभक्ति पर सबको नाज है. अगर कर्नल साहब मुख्यमंत्री बनते हैं तो कितने लाखों लोगों को वह रोजगार दे सकते हैं इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं.

पढ़ें- हरीश रावत बोले- BJP की 'बीमारी' का पता लगते ही कांग्रेस जारी करेगी प्रत्याशियों की लिस्ट

रविंद्र जुगरान व अन्य लोगों द्वारा आप पार्टी छोड़ने पर सवाल पूछा गया तो उस पर सिसोदिया जवाब नहीं दे पाये. उन्होंने कहा जिनको उत्तराखंड का नव निर्माण करना है उनको भरोसा है. लोगों ने भाजपा और कांग्रेस को भी मौका देकर देखा है. अब जनता अरविंद केजरीवाल को मौका देकर देखना चाहती है. टिहरी बांध के विस्थापितों के दर्द को लेकर उन्होंने कहा आज भी टिहरी डैम से उत्तर प्रदेश सरकार को 11 सौ करोड़ रुपए दिए जाते हैं. अगर वह ग्यारह सौ करोड़ रुपए उत्तराखंड को मिलें तो इसी पैसे में उत्तराखंड के एक-एक घर को फ्री बिजली दी जा सकती है.

Last Updated : Jan 12, 2022, 3:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.