टिहरी: नवनियुक्त मुख्य विकास अधिकारी (Tehri Chief Development Officer) मनीष कुमार ने अपना कार्यभार संभाला लिया है. इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों को अपनी प्राथमिकता बताया है. साथ ही सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाकर उन्हें लाभान्वित करने को कहा.
गौर हो कि मनीष कुमार ने टिहरी में मुख्य विकास अधिकारी का पदभार संभाल लिया है. वहीं इस मौके पर उन्होंने प्रशासनिक कार्यशैली में बदलाव लाना अपनी प्राथमिकता बताया है. साथ ही सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाकर उन्हें लाभान्वित करना प्रतिबद्धता बताया.
पढ़ें-IAS आरके सुधांशु को मिली गृह एवं कारागार की नई जिम्मेदारी, आनंद वर्धन को हटाया गया
2018 बैच के आईएएस मनीष कुमार पूर्व में उत्तरकाशी में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रशिक्षु के रूप में कार्य कर चुके हैं. साथ ही उसके उपरांत देहरादून जिले में उप जिलाधिकारी सदर ऋषिकेश और मसूरी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.