टिहरी: जिले के प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवल में रक्षाबंधन के दिन एक बच्ची (7) को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से गुलदार को मारने की अपील की है. साथ ही पीड़ित परिवार को भी मुआवजा देने की मांग की है.
बता दें कि, इससे पूर्व भी गुलदार ने ग्राम पंचायत खोलगढ़ में 12 साल के लड़के को अपना निवाला बनाया था. वन विभाग की लापरवाही के कारण क्षेत्र में लगातार ये दूसरी घटना हुई है. क्षेत्र की जनता दहशत में है. ग्रामीणों ने कई बार वन विभाग के अधिकारियों से गुलदार को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगाने और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग की थी. लेकिन अधिकारियों ने उनकी बात को अनसुना कर दिया.
पढ़ें: कीर्तिनगर के लुसयाल गांव में घुसा गुलदार, दहशत में लोग
ग्रामीणों ने मामले की जानकारी लंबगांव पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को दी. सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम लिए के लंबगांव अस्पताल भेजा.