टिहरी: प्रतापनगर विधानसभा की लाइफ लाइन कही जाने वालाी डोबरा चांठी पुल का आखिरी सेगमेंट 13 साल बाद जुड़ने जा रहा है. इसे जोड़ने में और दो दिन का वक्त लग सकता है. वहीं, पुल का बाकी का निर्माण कार्य मार्च तक पूरा किया जाएगा.
पढ़ें: युवक को था हथियार रखने का शौक, एक गलती ने पहुंचाया सलाखों के पीछे
बता दें कि लगभग 13 बाद बरा चांठी पुल का निर्माण कार्य पूरा होने जा रहा है. प्रतापनगर की लाइफ लाइन कही जानी वाली इस पुल पर 88 सेगमेंट बिछाए जाने हैं, जिसमें से 87 सेगमेंट जुड़ चुके हैं. आखिरी सेगमेंट को जोड़ने में लगभग दो दिन का वक्त लग सकता है. बाकी का कार्य लगभग मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा.
पढ़ें: राजनीति की भेंट चढ़ा पौड़ी बस अड्डा, 8 साल बाद भी नहीं हो पाया काम पूरा
वहीं, मार्च में या मार्च के अंत तक यह पुल प्रतापनगर वासियों को समर्पित किया जाएगा. जिससे यहां के लोगों के लिए जिला मुख्यालय की दूरी कम हो जाएगी और उनका समय और पैसा दोनों बचेगा.