ETV Bharat / state

13 साल बाद पूरा होगा डोबरा चांठी पुल का निर्माण कार्य, जल्द बनकर होगा तैयार - डोबरा चांठी पुल

डोबरा चांठी पुल का निर्माण कार्य 13 साल बाद पूरा होने जा रहा है. इस पुल का आखिरी सेगमेंट जुड़ना बाकि रह गया है.

डोबरा चांठी पुल
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 7:43 AM IST

टिहरी: प्रतापनगर विधानसभा की लाइफ लाइन कही जाने वालाी डोबरा चांठी पुल का आखिरी सेगमेंट 13 साल बाद जुड़ने जा रहा है. इसे जोड़ने में और दो दिन का वक्त लग सकता है. वहीं, पुल का बाकी का निर्माण कार्य मार्च तक पूरा किया जाएगा.

पढ़ें: युवक को था हथियार रखने का शौक, एक गलती ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

बता दें कि लगभग 13 बाद बरा चांठी पुल का निर्माण कार्य पूरा होने जा रहा है. प्रतापनगर की लाइफ लाइन कही जानी वाली इस पुल पर 88 सेगमेंट बिछाए जाने हैं, जिसमें से 87 सेगमेंट जुड़ चुके हैं. आखिरी सेगमेंट को जोड़ने में लगभग दो दिन का वक्त लग सकता है. बाकी का कार्य लगभग मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा.

पढ़ें: राजनीति की भेंट चढ़ा पौड़ी बस अड्डा, 8 साल बाद भी नहीं हो पाया काम पूरा

वहीं, मार्च में या मार्च के अंत तक यह पुल प्रतापनगर वासियों को समर्पित किया जाएगा. जिससे यहां के लोगों के लिए जिला मुख्यालय की दूरी कम हो जाएगी और उनका समय और पैसा दोनों बचेगा.

टिहरी: प्रतापनगर विधानसभा की लाइफ लाइन कही जाने वालाी डोबरा चांठी पुल का आखिरी सेगमेंट 13 साल बाद जुड़ने जा रहा है. इसे जोड़ने में और दो दिन का वक्त लग सकता है. वहीं, पुल का बाकी का निर्माण कार्य मार्च तक पूरा किया जाएगा.

पढ़ें: युवक को था हथियार रखने का शौक, एक गलती ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

बता दें कि लगभग 13 बाद बरा चांठी पुल का निर्माण कार्य पूरा होने जा रहा है. प्रतापनगर की लाइफ लाइन कही जानी वाली इस पुल पर 88 सेगमेंट बिछाए जाने हैं, जिसमें से 87 सेगमेंट जुड़ चुके हैं. आखिरी सेगमेंट को जोड़ने में लगभग दो दिन का वक्त लग सकता है. बाकी का कार्य लगभग मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा.

पढ़ें: राजनीति की भेंट चढ़ा पौड़ी बस अड्डा, 8 साल बाद भी नहीं हो पाया काम पूरा

वहीं, मार्च में या मार्च के अंत तक यह पुल प्रतापनगर वासियों को समर्पित किया जाएगा. जिससे यहां के लोगों के लिए जिला मुख्यालय की दूरी कम हो जाएगी और उनका समय और पैसा दोनों बचेगा.

Intro:बस एक कदम दूर डोबरा चांठी पुल ।
बस आखरी सेगमेंट जुड़ने को बाकी ।


Body:बस एक कदम दूर डोबरा चांठी पुल ।
मामला टिहरी जनपद के प्रतापनगर की लाइफ लाइन कहा जाने वाला पुल 2006 से लगभग 13 साल का लंबा इंतजार करने के बाद आज आखिरी सेगमेंट जुड़ने जा रहा है प्रतापनगर वासियों के लिए यह ऐतिहासिक दिन होगा डोबरा चांठी पुल का जी हां आज ईटीवी इसका साक्षी बना जो प्रताप नगर विधानसभा का लाइफ लाइन कहां जाने वाला पुल और बहुत लंबा इंतजार प्रताप नगर वासियों ने किया इस पुल का इस पुल पर अट्ठासी सेगमेंट बिछाए जाने हैं जिसमें से 87 सेगमेंट जुड़ चुके हैं और आखरी सेगमेंट जिसकी लंबाई 7.5 मीटर और चौड़ाई 8.20मीटर है बाकी 7 घंटों की लंबाई 5 मीटर चौड़ाई 8.20 है यह पुल के बीच का हिस्सा है और इसे जुड़ने में लगभग दो दिन लग सकते है बाकी का कार्य लगभग मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा वह मार्च में या मार्च के आखिर तक यह पुल प्रताप नगर वासियों को समर्पित किया जा सकेगा ।


Conclusion:बस एक कदम दूर डोबरा चांठी पुल 13 साल के लंबे इंतजार के बाद आज पूरा जुड़ पाएगा डोबरा चांठी पुल लगभग मार्च तक हो पाएगा पुल का पूरा कार्य मार्च के आखिर तक जनता को किया जाएगा समर्पित प्रतापनगर का लाइफ लाइन कहां जाने वाला पुल प्रतापनगर की रीड कहीं जाने वाला 442 मी0लम्बा पुल इसके बनते ही आम जनमानस का समय और पैसा दोनों बचेगा और फिर से प्रतापनगर वासियों की जिला मुख्यालय की दूरी व अन्य शहरों से जोड़ने की दूरी पहले के समान हो जाएगी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.