टिहरीः जिले के जाखणीधार ब्लॉक में गेंवली गांव में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां किराए पर रह रहे एक मजदूर दंपति के शव संदिग्ध परिस्थितियों में एक ही पंखे के हुक से लटके मिले. पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय बौराड़ी भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि मजदूर दंपति गेंवली के पास पौखाल में दो माह से रह रहे थे. वे एक सप्ताह से काम पर भी नहीं गए थे. रविवार दोपहर को जब ग्रामीणों ने कमरे में लाइट देखी, तो अंदर झांकने पर पति-पत्नी एक ही पंखे के हुक से अलग-अलग रस्सी से लटके थे.
ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची. मकान के अंदर से कुंडी बंद थी. दरवाजा तोड़कर शव हुक से नीचे उतारे गए. कमरे में मृतक के एक ही नाम के दो पते वाले पहचान पत्र मिले.
यह भी पढ़ेंः दून बोर्डिंग स्कूल गैंगरेप मामला: दोषी छात्र को 20 साल की कैद, डिप्टी डायरेक्टर समेत तीन को 9-9 साल की सजा
एक में रोशन (30) पुत्र श्याम सिंह निवासी माल गांव, बनियार पट्टी हिंदाव भिलंगना व दूसरे में 523 चाव मंडी, स्वीपर कालोनी रुड़की जिला हरिद्वार पता मिला है. मृतका सोना (28) पुत्री केएस राणा, निवासी सी-13 ब्लाक विनोद नगर दिल्ली का पहचान पत्र मिला, जिसका पता लगाया जा रहा है.
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक दंपति यहां अकेले ही रह रहे थे. थाना प्रभारी चंदन सिंह चौहान ने बताया कि घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. रोशन के परिजनों को सूचना दी गई है. जबकि, महिला के मायके का पता किया जा रहा है.