धनौल्टी: उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ताजा मामला कंडीसौड़ तहसील के क्यूलागी गांव है. यहां 28 साल का एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला था. जिसके बाद इस क्यूलागी गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक, कोरोना पॉजिटिव मिला युवक 19 मई को मुम्बई से मुनिकीरेती टिहरी पहुंचा था. जिसके बाद वह 20 मई को अपने गांव क्यूलागी पहुंचा था, जहां उसे प्रशासन ने होम क्वारंटाइन किया था. 24 मई को युवक का सैपल लिया गया था. 29 मई को उसकी रिपोर्ट आई थी. जिसमें वह पॉजिटिव मिला. इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस-प्रशासन ने क्यूलागी गांव को सील करते हुए कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया.
पढ़ें- पूर्व मंत्री अमृता रावत को ऋषिकेश एम्स किया गया रेफर, 42 लोगों के भी लिए गए सैंपल
बता दें कि टिहरी जिले में अभीतक कोरोना के 74 मामले सामने आ चुके है, जिसमें से 72 मरीजों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. टिहरी जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने कोविड केयर सेंटर सुरंसिंगधार की क्षमता को बढ़ाकर 250 बेड तक कर दिया हैं. इसके अलावा टीएचडीसी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बीपुरम को भी 330 बेड की क्षमता का बनाया जा रहा है. सुरसिंगधार में सभी कोरोना पॉजिटिव को रखा गया है. तीन गांवों को कंटेनमेंट जोन में शामिल किया गया है. वर्तमान में 950 प्रवासियों को मुनिकीरेती के 11 शिक्षण संस्थानों में रखा गया है.
जिलाधिकारी घिल्डियाल के अनुसार मरीज के संपर्क में आए लोगों को चिन्हिंत किया जा रहा है. अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी को नरेंद्रनगर क्षेत्र में नोडल अधिकारी बनाते हुए प्रवासियों की स्क्रीनिंग सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदारी दी है. जिले करीब 500 सैंपल विभिन्न लैंब में पेंडिंग पड़े हुए हैं.