टिहरी: इन दिनों जिले के सीमांत गांव कौरदी में शराब माफिया के हौसले बुलंद हैं. जिसके कारण ग्रमीण महिलाएं काफी परेशान हैं. गांव की महिलाओं ने प्रशासन से कई बार इस मामले की शिकायत की, लेकिन अब तक नतीजा सिफर ही निकला है. जिसके बाद अब इन महिलाओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है.
कौरदी बसाण गांव टिहरी जिले का आखिरी गांव है, जो उत्तरकाशी जिले के सीमा से लगा हुआ है. दूरस्थ क्षेत्र होने के कारण यहां अवैध शराब का कारोबार खूब फल फूल रहा है. जिससे गांव की महिलाएं खासी परेशान हैं. महिलाओं ने अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए कई बार आवाज उठाई, मगर अब तक इस पर रोक नहीं लग पाई है. शराब कारोबारी आए दिन बाहर से शराब लाकर दुरस्त क्षेत्रों में शराब परोसकर जमकर पैसा कमा रहे हैं.
पढ़ें-कश्मीर में 2जी इंटरनेट सेवा बंद, जेकेएलएफ पर हिंसा भड़काने के प्रयास का आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि सरकार इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है. जिससे शराब कारोबारियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है अगर जल्द से जल्द अवैध शराब के कारोबार पर रोक नहीं लगाई गई तो वे जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे. इसके साथ ही गांव की महिलाओं ने भी इसके विरोध में आंदोलन की चेतावनी दी है.
पढ़ें-वन चौकी को शिफ्ट करने के विरोध में ग्रामीण, आंदोलन की चेतावनी
वहीं इस मामले में टिहरी के जिलाधिकारी का कहना है कि जल्द ही अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिसके लिए रेवेन्यू विभाग को भी निर्देशित कर दिया गया है. उन्होंने कहा महिलाओं की सुरक्षा हमारा पहला प्रयास है.