ETV Bharat / state

ज्योतिष ने राहुल गांधी की कुंडली में बताया राहु दोष, शादी को लेकर की भविष्यवाणी - Lok Sabha elections 2019 result

टिहरी के ज्योतिषाचार्य उमाधर ने लोकसभा चुनाव को लेकर की थी सटीक भविष्यवाणी. राहुल गांधी की शादी को लेकर भी किया प्रीडिक्शन.

राहुल गांधी.
author img

By

Published : May 25, 2019, 10:47 AM IST

Updated : May 25, 2019, 11:10 AM IST

टिहरी: लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम को लेकर भविष्यवाणी करने वाले ज्योतिषाचार्य उमाधर बहुगुणा की बात सटीक साबित हुई है. बीजेपी को प्रचंड बहुमत भी मिला और स्मृति अमेठी की सीट भी जीत गईं. अब उमाधार ने राहुल गांधी को लेकर एक और भविष्यवाणी की है. उनका कहना है कि राहुल की कुंडली के हिसाब से उन्हें साल 2024 तक शादी के लिए इंतजार करना होगा. इससे पहले उनको कुछ शादी के प्रस्ताव तो मिलेंगे, लेकिन 2024 से पहले उनकी शादी का योग नहीं है.

ज्योतिषाचार्य उमाधर से खास बातचीत.

राहुल के लिए ज्योतिषाचार्य ने कहा कि उनकी कुंडली में फिलहाल राहु है. यही वजह है कि उनको बार-बार हार का सामना करना पड़ रहा है. उनकी प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुंचेगी और बार-बार कोर्ट-कचहरी के चक्कर भी काटने पड़ सकते हैं. वहीं, स्मृति ईरानी को लेकर उमाधार ने कहा, उनकी कुंडली में राजयोग है. उनका मान-सम्मान बढ़ेगा और वो नया इतिहास रचेंगी.

पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: भारी ताकत नहीं, सिर्फ एक अंगुली के जोर से हिलने लगता है ये विशालकाय चमत्कारी पत्थर

बता दें कि 30 मार्च 2019 को ईटीवी भारत से बातचीत में चम्बा ब्लॉक के साबली गांव के रहने वाले ज्योतिषाचार्य उमाधार ने कहा था कि नरेंद्र मोदी दोबारा सत्ता में आएंगे और 300+ सीट उन्हें मिलेंगी. इसके अलावा उमाधर ने ये भी भविष्यवाणी की थी कि राहुल अपनी अमेठी सीट हार जाएंगे और स्मृति ईरानी को जीत हासिल होगी. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की कुंडली में राहु है, इसलिए उन्हें अपमान का सामना करना पड़ेगा.

टिहरी: लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम को लेकर भविष्यवाणी करने वाले ज्योतिषाचार्य उमाधर बहुगुणा की बात सटीक साबित हुई है. बीजेपी को प्रचंड बहुमत भी मिला और स्मृति अमेठी की सीट भी जीत गईं. अब उमाधार ने राहुल गांधी को लेकर एक और भविष्यवाणी की है. उनका कहना है कि राहुल की कुंडली के हिसाब से उन्हें साल 2024 तक शादी के लिए इंतजार करना होगा. इससे पहले उनको कुछ शादी के प्रस्ताव तो मिलेंगे, लेकिन 2024 से पहले उनकी शादी का योग नहीं है.

ज्योतिषाचार्य उमाधर से खास बातचीत.

राहुल के लिए ज्योतिषाचार्य ने कहा कि उनकी कुंडली में फिलहाल राहु है. यही वजह है कि उनको बार-बार हार का सामना करना पड़ रहा है. उनकी प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुंचेगी और बार-बार कोर्ट-कचहरी के चक्कर भी काटने पड़ सकते हैं. वहीं, स्मृति ईरानी को लेकर उमाधार ने कहा, उनकी कुंडली में राजयोग है. उनका मान-सम्मान बढ़ेगा और वो नया इतिहास रचेंगी.

पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: भारी ताकत नहीं, सिर्फ एक अंगुली के जोर से हिलने लगता है ये विशालकाय चमत्कारी पत्थर

बता दें कि 30 मार्च 2019 को ईटीवी भारत से बातचीत में चम्बा ब्लॉक के साबली गांव के रहने वाले ज्योतिषाचार्य उमाधार ने कहा था कि नरेंद्र मोदी दोबारा सत्ता में आएंगे और 300+ सीट उन्हें मिलेंगी. इसके अलावा उमाधर ने ये भी भविष्यवाणी की थी कि राहुल अपनी अमेठी सीट हार जाएंगे और स्मृति ईरानी को जीत हासिल होगी. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की कुंडली में राहु है, इसलिए उन्हें अपमान का सामना करना पड़ेगा.

Intro: स्पेशल यह खबर किसी के पास नही है,प्रमुखता से लगने का कष्ट करें जी मोदी राहुल स्मार्ती के लिए की गई भविष्यवाणी सच हुई साबित ,भविष्यवाणी करने वाले ज्योतिष चर्या उमाधर बहगुणा बने चर्चा विषय, कुंडली के आधार पर राहुल को 2024 तक करनी पड़ेगी शादी का इंतजार,


Body:टिहरी जिले में चम्बा ब्लॉक के अंतर्गत साबली गाव के रहने वाले ज्योतिषचर्या उमाधर बहगुणा आज फिर सुर्खियों में है,लोग इंतजार कर रहे थे इनकी भविष्यवाणी की कितनी सच होती है ,ओर जैसे ही भविष्यवाणी सच साबित हुई है तो कल से लगातार इनको फ़ोन आने लग गए है, कोई फ़ोन से ही अपनी कुंडली के बारे में जानकारी लेने में लगे है, इन्होंने 1 महीने पहले 30 मार्च 2019 को ईटीवी भारत से बात चीत में बताया कि नरेंद्र मोदी की कुंडली देखकर मेने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि भाजपा को 300 प्लस सीट मिलेगी, और भाजपा की सरकार बनेगी जिसमें नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे ,जो सच हो गई है, राहुल गांधी की कुंडली देखकर भविष्यवाणी की थी कि वह अमेठी से चुनाव हार जाएंगे,ओर स्मार्ती जीत दर्ज करके मांन सम्मान पाएगी,क्योंकि राहुल की कुंडली मे राजयोग नही है और न ही 2024 तक विवाह के योग है ,अगर कही से इनके लिए रिश्ता आएगा भी तो राहुल कुंडली की दशा योग के कारण रिश्ता स्वीकार नही कर सकेंगे,साथ ही मान प्रतिष्ठा भी नही होगी राहु की दशा होने के कारण इनको जीत दर्ज नही कर पाये, ओर कोर्ट कचहरी के दर्शन बार बार करने पड़ेंगे, वही स्मार्ती ईरानी की कुंडली देखकर कह कि इनकी कुंडली मे राजयोग है मान सम्मान बढ़ाएगा ओर कोई नया इतिहास रचेगी ओर हुआ भी ऐसा की इन्होंने कोंग्रेस के गढ़ अमेठी से चुनाव लड़कर राहुल को हरा दिया,


Conclusion:भविष्यवाणी करने वाले ज्योतिष चर्या उमाधर बहगुणा ने बताया कि हम कुंडली को देखकर भविष्यवाणी करते है जो अबतक 100 प्रतिशत सच हुई है,ओर की मेने पहले ही भविष्यवाणी की थी कि नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेगे ओर इस लोकसभा में 300 प्लस सीट लाकर इतिहास रचेंगे जिससे देश विदेश के लोग कायल होंगे,यह ध्रुव सत्य है आज दुबारा ईटीवी भारत ने ,भविष्यवाणी करने वाले ज्योतिष चर्या उमाधर बहगुणा से बातचीत करते हुए बहुत खुश नजर आए की उनकी द्वारा की गई भविष्यवाणी सच हुई है ,कह की मेने कह था कि भाजपा 300 प्लस सीट लाएगी ओर ठीक वैसी हुआ, 1 टू 1 ,भविष्यवाणी करने वाले ज्योतिष चर्या उमाधर बहगुणा के साथ इसके विसुअल लाइव यु से स्लग के नाम से भेजी है
Last Updated : May 25, 2019, 11:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.