ETV Bharat / state

डोबरा-चांठी पुल पर बिछे मास्टिक के जोड़ खुले, निर्माणदायी कंपनी की कार्यशैली पर उठे सवाल - Tehri Dobra Chandhi Bridge

टिहरी में डोबरा-चांठी पुल पर बिछी मस्टिक में जोड़ खुलने से कंपनी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं. वहीं, पुल के उद्घाटन को लेकर अभी और समय लगने की बात कही जा रही है.

डोबरा चांठी पुल
डोबरा चांठी पुल
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 7:03 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 8:09 AM IST

टिहरी: डोबरा-चांठी सस्पेंशन ब्रिज के ऊपर बिछे मास्टिक के जोड़ खुलने लगे हैं. मास्टिक के जोड़ खुलने पर निर्माणदायी कंपनी पर सवाल खड़े होने लगे हैं. अब इस पुल के उद्घाटन में भी और समय लग सकता है. यह पुल टिहरी झील के ऊपर बनाई जा रही है.

2005 में शुरू हुआ था निर्माण

बता दें कि डोबरा-चांठी पुल का निर्माण 2005 में शुरू किया गया था. तब से लेकर आज तक कई उतार-चढ़ाव आने के बाद डोबरा-चांठी पुल का काम अंतिम चरणों पर है, लेकिन डोबरा-चांठी पुल के ऊपर बिछी मास्टिक के जोड़ खुलने से निर्माण कर रही गुप्ता कंपनी की कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लगे हैं.

डोबरा चांठी पुल

पुल उद्घाटन में अभी और लग सकता है समय

वहीं, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एस मख्लोगा ने कहा कि डोबरा-चांठी पुल के ऊपर चांठी साइड की तरफ जो मास्टिक बिछाई गई है, उसके जोड़ खुल गए हैं. इसको लेकर गुप्ता कंपनी को तत्काल ज्वाइंट को ठीक करने और सीलिंग को प्रॉपर तरीके से करने के निर्देश दिए गए हैं.

पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटन

इसके साथ ही पुरानी पट्टी को हटाकर नई पट्टी लगाने के निर्देश दिए हैं, जिससे ज्वाइंट की सीलिंग सही से हो सके. बताया जा रहा था कि इस पुल का उद्घाटन सितंबर या अक्टूबर महीने में प्रधानमंत्री मोदी के हाथों होने की संभावना थी, लेकिन अब पुल पर बिछी मास्टिक के जोड़ के खुलने से पुल के उद्घाटन में अभी और समय लग सकता है.

डोबरा-चांठी पुल की खासियत

डोबरा-चांठी पुल 440 मीटर सस्पेंशन ब्रिज हैं तथा 260 मीटर आरसीसी डोबरा साइड एवं 25 मीटर स्टील गार्डर चांठी साइड है. पुल की कुल चौड़ाई सात मीटर है, जिसमें मोटर मार्ग की चौड़ाई 5.50 (साढ़े पांच) मीटर है जबकि फुटपाथ की चौड़ाई 0.75 मीटर है. फुटपाथ पुल के दोनों ओर बनाया जा रहा है. इसके बनने से प्रतापनगर की 3 लाख से अधिक आबादी को आने-जाने में राहत मिलेगी.

टिहरी: डोबरा-चांठी सस्पेंशन ब्रिज के ऊपर बिछे मास्टिक के जोड़ खुलने लगे हैं. मास्टिक के जोड़ खुलने पर निर्माणदायी कंपनी पर सवाल खड़े होने लगे हैं. अब इस पुल के उद्घाटन में भी और समय लग सकता है. यह पुल टिहरी झील के ऊपर बनाई जा रही है.

2005 में शुरू हुआ था निर्माण

बता दें कि डोबरा-चांठी पुल का निर्माण 2005 में शुरू किया गया था. तब से लेकर आज तक कई उतार-चढ़ाव आने के बाद डोबरा-चांठी पुल का काम अंतिम चरणों पर है, लेकिन डोबरा-चांठी पुल के ऊपर बिछी मास्टिक के जोड़ खुलने से निर्माण कर रही गुप्ता कंपनी की कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लगे हैं.

डोबरा चांठी पुल

पुल उद्घाटन में अभी और लग सकता है समय

वहीं, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एस मख्लोगा ने कहा कि डोबरा-चांठी पुल के ऊपर चांठी साइड की तरफ जो मास्टिक बिछाई गई है, उसके जोड़ खुल गए हैं. इसको लेकर गुप्ता कंपनी को तत्काल ज्वाइंट को ठीक करने और सीलिंग को प्रॉपर तरीके से करने के निर्देश दिए गए हैं.

पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटन

इसके साथ ही पुरानी पट्टी को हटाकर नई पट्टी लगाने के निर्देश दिए हैं, जिससे ज्वाइंट की सीलिंग सही से हो सके. बताया जा रहा था कि इस पुल का उद्घाटन सितंबर या अक्टूबर महीने में प्रधानमंत्री मोदी के हाथों होने की संभावना थी, लेकिन अब पुल पर बिछी मास्टिक के जोड़ के खुलने से पुल के उद्घाटन में अभी और समय लग सकता है.

डोबरा-चांठी पुल की खासियत

डोबरा-चांठी पुल 440 मीटर सस्पेंशन ब्रिज हैं तथा 260 मीटर आरसीसी डोबरा साइड एवं 25 मीटर स्टील गार्डर चांठी साइड है. पुल की कुल चौड़ाई सात मीटर है, जिसमें मोटर मार्ग की चौड़ाई 5.50 (साढ़े पांच) मीटर है जबकि फुटपाथ की चौड़ाई 0.75 मीटर है. फुटपाथ पुल के दोनों ओर बनाया जा रहा है. इसके बनने से प्रतापनगर की 3 लाख से अधिक आबादी को आने-जाने में राहत मिलेगी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 8:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.