ETV Bharat / state

रौणद रमोली पट्टी में जलकुर पंपिंग योजना का काम शुरू, 16 गांवों को मिलेगा फायदा - Jalkur pumping scheme work started

टिहरी जिले में जलकुर पंपिंग योजना(Jalkur Pumping Scheme in Tehri District) का निर्माणकार्य शुरू हो गया है. इस पंपिंग योजना से रौणद रमोली पट्टी के 16 गांवों को सीधा फायदा मिलेगा. इस योजना में मेन राइजनिंग लाइन सहित 24 टैंकों का निर्माण किया जाना है

Etv Bharat
रौणद रमोली पट्टी में जलकुर पंपिंग योजना का काम शुरू
author img

By

Published : Jan 6, 2023, 3:09 PM IST

टिहरी: जिले के प्रतापनगर ब्लॉक की रौणद रमोली पट्टी के 16 गांवों को पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जलकुर पंपिंग योजना का निर्माण कार्य शुरू (Construction work of Jalkur Pumping Scheme started) हो गया है. इस योजना का निर्माणकार्य करीब साढ़े 22 करोड़ की लागत से किया जा रहा है. इस योजना का निर्माणकार्य दो साल के भीतर पूरा कर लिया जाने का लक्ष्य रखा गया है.

बता दें रौणद रमोली पट्टी के अधिकांश गांव लंबे समय से पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं. ग्रामीण शासन-प्रशासन से क्षेत्र के लिए पंपिंग योजना स्वीकृति की मांग करते आ रहे थे. जिसके बाद सरकार ने 22.50 करोड़ रुपये स्वीकृत करते हुए जल संस्थान टिहरी को जलकुर पंपिंग योजना शुरू करने के निर्देश दिए. इन दिनों कार्यदायी संस्था ठेकेदार के साथ अनुबंध सहित अन्य औपचारिकताएं पूरी करने में जुटी है.
पढ़ें- जोशीमठ भू धंसाव: सर्द रातों में रैन बसेरों में रहने को मजबूर लोग, कल सीएम करेंगे दौरा

आज से मेन राइजनिंग लाइन का कार्य शुरू हो गया है. जिससे उम्मीद की जा रही है कि ग्राम पंचायत भरपुर, जुलाण गांव, डोडग-थापला, ल्र्वाखा, नाग, गैरी-ब्राह्मणों की, गोलाणी, बागी, खेतपाली, कोर्दी, सिलारी, हलेथ, पुजार गांव सहित 16 गांवों को पेयजल किल्लत से निजात मिलेगी.
पढ़ें- ऋषभ पंत से मिलने अस्पताल पहुंचीं उर्वशी रौतेला?, एक्ट्रेस ने खुद शेयर की तस्वीर

पंपिंग योजना न होने से इन गांव के लोगों को प्राकृतिक स्रोतों पर ही निर्भर रहना पड़ता था. गर्मी के सीजन में स्त्रोत सूखते ही पूरे क्षेत्र में पेयजल किल्लत होने लगती है. इस बाबत अवर अभियन्ता अभिषेक शाह ने बताया योजना का कार्य शुरू हो गया है. इस योजना में मेन राइजनिंग लाइन सहित 24 टैंकों का निर्माण किया जाना है. दो साल में कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा है.

टिहरी: जिले के प्रतापनगर ब्लॉक की रौणद रमोली पट्टी के 16 गांवों को पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जलकुर पंपिंग योजना का निर्माण कार्य शुरू (Construction work of Jalkur Pumping Scheme started) हो गया है. इस योजना का निर्माणकार्य करीब साढ़े 22 करोड़ की लागत से किया जा रहा है. इस योजना का निर्माणकार्य दो साल के भीतर पूरा कर लिया जाने का लक्ष्य रखा गया है.

बता दें रौणद रमोली पट्टी के अधिकांश गांव लंबे समय से पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं. ग्रामीण शासन-प्रशासन से क्षेत्र के लिए पंपिंग योजना स्वीकृति की मांग करते आ रहे थे. जिसके बाद सरकार ने 22.50 करोड़ रुपये स्वीकृत करते हुए जल संस्थान टिहरी को जलकुर पंपिंग योजना शुरू करने के निर्देश दिए. इन दिनों कार्यदायी संस्था ठेकेदार के साथ अनुबंध सहित अन्य औपचारिकताएं पूरी करने में जुटी है.
पढ़ें- जोशीमठ भू धंसाव: सर्द रातों में रैन बसेरों में रहने को मजबूर लोग, कल सीएम करेंगे दौरा

आज से मेन राइजनिंग लाइन का कार्य शुरू हो गया है. जिससे उम्मीद की जा रही है कि ग्राम पंचायत भरपुर, जुलाण गांव, डोडग-थापला, ल्र्वाखा, नाग, गैरी-ब्राह्मणों की, गोलाणी, बागी, खेतपाली, कोर्दी, सिलारी, हलेथ, पुजार गांव सहित 16 गांवों को पेयजल किल्लत से निजात मिलेगी.
पढ़ें- ऋषभ पंत से मिलने अस्पताल पहुंचीं उर्वशी रौतेला?, एक्ट्रेस ने खुद शेयर की तस्वीर

पंपिंग योजना न होने से इन गांव के लोगों को प्राकृतिक स्रोतों पर ही निर्भर रहना पड़ता था. गर्मी के सीजन में स्त्रोत सूखते ही पूरे क्षेत्र में पेयजल किल्लत होने लगती है. इस बाबत अवर अभियन्ता अभिषेक शाह ने बताया योजना का कार्य शुरू हो गया है. इस योजना में मेन राइजनिंग लाइन सहित 24 टैंकों का निर्माण किया जाना है. दो साल में कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.