टिहरी: पर्वतीय अंचलों पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं बीती रात नरेंद्रनगर थाना क्षेत्र में एक इनोवा कार खाई में गिर गई, हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उसका उपचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि वाहन ऋषिकेश से नरेंद्रनगर जा रहा था.
टिहरी नरेंद्रनगर में खाई में गिरी इनोवा कार: गौर हो कि टिहरी के नरेंद्रनगर थाना क्षेत्र में एक इनोवा कार गहरी खाई में गिर गई. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस और एसडीआरएफ को दी गई. सूचना पाकर पुलिस और एसडीआरएफ की तत्काल मौके पर पहुंची और घायल को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. वहीं अंधेरा होने के कारण एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू कार्य में परेशानियों का सामना करना पड़ा.कार में एक ही व्यक्ति सवार था, जो दुर्घटना में गंभीर घायल हो गया था. एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल घायल व्यक्ति को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है.
पढ़ें-कीर्तिनगर चौरास में पोल से टकराई स्कूटी, एक की मौत, दो घायल
-
जनपद टिहरी के थाना नरेंद्रनगर क्षेत्रान्तर्गत एक कार के खाई में दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर अत्यधिक विषम परिस्थितियों के बीच कड़ी मशक्कत करते हुए वाहन में सवार एक व्यक्ति को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुँचाया गया। #SDRF pic.twitter.com/URwfp3OC48
— SDRF Uttarakhand Police (@uksdrf) November 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जनपद टिहरी के थाना नरेंद्रनगर क्षेत्रान्तर्गत एक कार के खाई में दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर अत्यधिक विषम परिस्थितियों के बीच कड़ी मशक्कत करते हुए वाहन में सवार एक व्यक्ति को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुँचाया गया। #SDRF pic.twitter.com/URwfp3OC48
— SDRF Uttarakhand Police (@uksdrf) November 17, 2023जनपद टिहरी के थाना नरेंद्रनगर क्षेत्रान्तर्गत एक कार के खाई में दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर अत्यधिक विषम परिस्थितियों के बीच कड़ी मशक्कत करते हुए वाहन में सवार एक व्यक्ति को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुँचाया गया। #SDRF pic.twitter.com/URwfp3OC48
— SDRF Uttarakhand Police (@uksdrf) November 17, 2023
पहाड़ों पर हादसों की प्रमुख वजह: बता दें कि प्रदेश में पूर्व के हादसों में कई लोग अकाल मौत के गाल में समा गए चुके हैं. पहाड़ी क्षेत्रों में खराब सड़कें, खतरनाक मोड़ भी सड़क हादसों का मुख्य कारण बनते हैं.वहीं ओवरलोडिंग और नींद की झपकी भी सड़क हादसों का मुख्य वजह रहती है. ऐसे में पुलिस-प्रशासन हादसों के बाद कुछ समय कार्रवाई करता दिखाई देता है और मामला शांत होते ही सारी कार्रवाई ठंडे बस्ते में चली जाती है. फिर हादसों का सिलसिला शुरू हो जाता है. जिससे कई हताहत होते रहते हैं.