टिहरी: उत्तराखंड सरकार कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट है. वहीं दूसरी तरफ टिहरी जिला अस्पताल प्रशासन वायरस को लेकर लापरवाह बना हुआ है. टिहरी जिला अस्पताल बौराड़ी में सेनिटाइजर, मास्क और हैंडवॉश की व्यवस्था नहीं की गई है.
जिसकी वजह से मरीजों और तीमारदारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिला अस्पताल बौराड़ी में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लाखों रुपए खर्च किए गए हैं, लेकिन अस्पताल में आपको सेनिटाइजर देखने को भी नहीं मिलेगा.
ये भी पढ़ें: कोरोना के चलते भारत-नेपाल बॉर्डर सील, तीसरे देश के नागरिकों की एंट्री बैन
टिहरी के सामाजिक कार्यकर्ता राकेश राणा के मुताबिक अस्पताल प्रबंधन ने कोरोना से निपटने के लिए जो आइसोलेशन वॉर्ड बनाए हैं, उसमें एक साथ 9 बेड रखे गए हैं. जबकि भारत सरकार की एडवायजरी के मुताबिक एक आइसोलेशन वॉर्ड में सिर्फ एक ही मरीज रखा जा सकता है.
वहीं, जिलाधिकारी का कहना है कि कोरोना से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. साथ ही सीएमओ टिहरी को निर्देश दिए हैं कि जिले के सभी अस्पतालों में सेनिटाइजर, मास्क की व्यवस्था करें.