ऋषिकेश: नाबालिग छात्र-छात्राओं के दोपहिया वाहन सड़कों पर दौड़ाने को लेकर मुनिकीरेती पुलिस सख्त कार्रवाई करने जा रही है. इस बाबत पुलिस ने शुरूआती चरण में क्षेत्र के सभी स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाना शुरू कर दिया है. चार दिन बाद पुलिस दोपहिया पर फर्राटा भरते हुए पकड़ में आने वाले नाबालिग नहीं, बल्कि उसके परिजनों के खिलाफ जुर्माने के साथ कानूनी कार्रवाई करेगी.
शुक्रवार को मुनिकीरेती पुलिस ने ओमकारानंद स्कूल और सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जागरूक अभियान चलाया. इस दौरान छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को यातायात नियमों से अवगत कराया. इस बीच उन्हें कानन व अधिकार की जानकारी भी दी गई. दुष्प्रभाव से अवगत कराते हुए नशे से दूर रहने की अपील भी की.
पढ़ें- DEO के साथ अभद्रता का मामला, कोर्ट ने पौड़ी पालिका अध्यक्ष यशपाल को माना दोषी, 28 को सजा पर होगी सुनवाई
थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस क्षेत्र में व्यापक चेकिंग अभियान की शुरूआत करने जा रही है. खासकर इसमें नाबालिगों के दोपहिया वाहन दौड़ाने पर भी कार्रवाई की जानी है. बताया कि अभी क्षेत्र के पावकी देवी, गुलर और तपोवन समेत अन्य स्कूलों में भी जागरूकता अभियान आयोजित होना है. जागरूकता के बाद पुलिस जगह-जगह चेकिंग की शुरूआत करेगी.
बताया कि चेकिंग में पकड़ने में आने वाले नाबालिग छात्र-छात्राओं के वाहन को सीज किया जाएगा. कानूनी प्रावधान के तहत संबंधित परिजन पर 25 हजार रुपए की जुर्माने की कार्रवाई होगी. तीन माह से तीन साल की सजा को लेकर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. स्कूलों में नाबालिग छात्र-छात्राओं के वाहन पार्क कराने पर प्रबंधन पर भी एक्शन लिया जाएगा., बताया कि जागरूक अभियान क्षेत्र में चार से पांच दिन चलाया जाना है.