टिहरी: कोरोना के कारण इन दिनों पर्यटक स्थल धनौल्टी में सन्नाटा पसरा है. पर्यटक यहां आने से कतरा रहे हैं. जिसका खामियाजा यहां के होटल व्यवसायियों को भुगतना पड़ रहा है. इसके साथ ही यहां का स्थानीय कारोबार भी पर्यटकों के न पहुंचने से बंद हो गया है.
गर्मियों में सीजन में धनौल्टी पर्यटकों से पटा रहता था. पर्यटकों के यहां पहुंचने से माहौल खुशनुमा बना रहता था. मगर इस साल कोरोना और लॉकडाउन के कारण धनौल्टी में नीम खामोशी छाई हुई है. जिसके कारण धनौल्टी में स्थानीय व्यापार पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि धनौल्टी में देश-विदेश के पर्यटक घूमने आते हैं, जिनसे उनका रोजगार चलता है. मगर इस बार उनका धंधा मंदा है.
पढ़ें- आजादी के सात दशक बाद भी सड़क सुविधा से महरूम ग्रामीण, पैदल नापनी पड़ती है दूरी
पर्यटकों के यहां न पहुंचने से व्यवसायियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. कोरना काल में इन व्यवसायियों को घर चलाना मुश्किल हो गया है. कोरोना के कारण सभी ने खुद को घरों में कैद कर लिया है. जिसके कारण पर्यटक भी इन स्थलों पर नहीं पहुंच रहे हैं.
पढ़ें- प्रदेश सरकार चला रही कई निःशुल्क योजनाएं, ऐसे मिलेगा लाभ
धनौल्टी में अंबा व अंबर नाम के दो प्रसिद्ध पर्यटक स्थल हैं. जिनमें पर्यटकों के लिए घूमने के लिए सारी व्यवस्थाएं हैं. मगर आजकल इनके गेट पर ताला लगा हुआ है. यहां के स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही इन पर्यटक स्थलों के ताले खुलेंगे, जिससे उनकी जिंदगी वापस पटरी पर लौट आएगी.