टिहरी: कोरोना वायरस को लेकर किए गए लॉकडाउन का असर मजदूरों पर सबसे अधिक पड़ रहा है. टिहरी जिले के होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिला अंतरराज्यीय बस अड्डे में 400 से अधिक मजदूरों और उनके बच्चों को भरपेट भोजन खिलाया.
यह भी पढ़ें: कोरोना से मुकाबले के लिए टाटा ट्रस्ट, टाटा संस देंगे 1,500 करोड़ रुपये
इनमें कई ऐसे मजदूर थे, जो अन्य जगह से पैदल ही अपने घर के लिए निकले थे. उन मजदूरों को भी होटल एसोसिएशन ने भरपेट भोजन करवाया. साथ ही टिहरी के कई सामाजिक संगठनों ने लॉकडाउन के चलते चौराहों पर ड्यूटी में तैनात पुलिस के जवानों को भी चाय समोसे और पानी की बोतल दी.
वहीं, अब टिहरी के सामाजिक संगठनों ने भी लॉकडाउन के चलते गरीब और आने जाने वाले मजदूरों को भी खाना खिलाने के साथ ही अपने स्तर पर मदद करने की पहल शुरू कर दी है.