ETV Bharat / state

बिछाते ही उखड़ रही हॉट मिक्स सड़क, ग्रामीणों ने जताया विरोध

मामला प्रतापनगर के खेतपाली मोटर मार्ग का है. जहां आजकल हॉट मिक्स बिछाया जा रहा है. जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि हॉट मिक्स में तारकोल या कंक्रीट का इस्तेमाल नहीं हो रहा है.

hot-mix-painting
बिछाते ही उखड़ रही है हॉट मिक्स पेंटिंग
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 8:00 PM IST

Updated : Nov 27, 2019, 12:04 AM IST

प्रतापनगरः इनदिनों खेतपाली मोटरमार्ग पर हॉट मिक्स की सड़क बिछाई जा रही है. वहीं, ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि हॉट मिक्स पेंटिंग की जगह जीरो पेंटिंग की जा रही है. साथ ही इसके ऊपर तारकोल या कंक्रीट का इस्तेमाल नहीं हो रहा है.

घटिया निर्माण पर ग्रामीणों ने जताया विरोध.

मामला प्रतापनगर के खेतपाली मोटर मार्ग का है. जहां आजकल हॉट मिक्स बिछाया जा रहा है. जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों आरोप है कि इसके ऊपर तारकोल या कंक्रीट का इस्तेमाल नहीं हो रहा है. वहीं, मार्ग पर कोटिंग तो बिल्कुल भी नहीं की जा रही है. कोटिंग के बदले केवल डस्ट उसके ऊपर डाल दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः देहरादून में छपी थी संविधान की पहली कॉपी, इटैलिक स्टाइल में हाथों से हुई थी लिखावट

ग्रामीणों का कहना है कि हॉट मिक्स 10 और 15 साल में बिछाई जाती है. ऐसे में अभी ठीक पेंटिंग नहीं हुई तो फिर उन्हें 10 से 15 साल का इंतजार करना पड़ेगा. साथ ही सड़क ठीक से न बनने के कारण एक्सीडेंट का भी खतरा बना रहता है. ग्रामीणों की मांग है कि विभाग सड़क का निर्माण मानकों के अनुसार करवाए, नहीं तो इस कार्य को ही बंद कर दिया जाए.

प्रतापनगरः इनदिनों खेतपाली मोटरमार्ग पर हॉट मिक्स की सड़क बिछाई जा रही है. वहीं, ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि हॉट मिक्स पेंटिंग की जगह जीरो पेंटिंग की जा रही है. साथ ही इसके ऊपर तारकोल या कंक्रीट का इस्तेमाल नहीं हो रहा है.

घटिया निर्माण पर ग्रामीणों ने जताया विरोध.

मामला प्रतापनगर के खेतपाली मोटर मार्ग का है. जहां आजकल हॉट मिक्स बिछाया जा रहा है. जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों आरोप है कि इसके ऊपर तारकोल या कंक्रीट का इस्तेमाल नहीं हो रहा है. वहीं, मार्ग पर कोटिंग तो बिल्कुल भी नहीं की जा रही है. कोटिंग के बदले केवल डस्ट उसके ऊपर डाल दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः देहरादून में छपी थी संविधान की पहली कॉपी, इटैलिक स्टाइल में हाथों से हुई थी लिखावट

ग्रामीणों का कहना है कि हॉट मिक्स 10 और 15 साल में बिछाई जाती है. ऐसे में अभी ठीक पेंटिंग नहीं हुई तो फिर उन्हें 10 से 15 साल का इंतजार करना पड़ेगा. साथ ही सड़क ठीक से न बनने के कारण एक्सीडेंट का भी खतरा बना रहता है. ग्रामीणों की मांग है कि विभाग सड़क का निर्माण मानकों के अनुसार करवाए, नहीं तो इस कार्य को ही बंद कर दिया जाए.

Intro: प्रतापनगर
बिछाते ही उखड़ रही है हॉट मिक्स पेंटिंग


Body:प्रतापनगर
बिछाते ही उखड़ रही है हॉट मिक्स पेंटिंग
मामला प्रतापनगर के सिरकोली स्यालगी भरपूर बागी खेतपाली मोटर मार्ग का है जहां आजकल हॉटमैक्स पेंटिंग करवाई जा रही है लेकिन ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं ग्रामीणों का आरोप है कि हॉट मिक्स पेंटिंग जीरो पेंटिंग की जा रही है बिल्कुल भी इसके ऊपर तारकोल या कंक्रीट का इस्तेमाल नहीं हो रहा है और जो हो भी रहा है उसके ऊपर कोटिंग तो बिल्कुल भी नहीं की जा रही है कोटिंग के बदले केवल डस्ट उसके ऊपर डाल दिया जा रहा है ग्रामीणों ने ठेकेदार पर अनिमितता का आरोप लगाया और इसका विरोध किया और कहा कि ऐसी पेंटिंग से अच्छा तो पेंटिंग हो ही नहीं जो पेंटिंग होते ही पीछे से उखाड़ना शुरू हो गई है ग्रामीणों का कहना है कि पेंटिंग 10 15 साल में ही हो पाती है और अगर अभी ठीक पेंटिंग नहीं हुई तो फिर हमें 10 15 20 साल का इंतजार करना पड़ेगा और हमें लगातार 10 15 20 साल तक सड़कों पर धक्के खाने पड़ेगे साथ ही एक्सीडेंट का भी खतरा बना रहता है ग्रामीणों ने विभाग से मांग की कि पेंटिंग करवाए तो मानकों के अनुसार व ठीक प्रकार से करवाए नहीं तो ना करवाएं


Conclusion:प्रतापनगर
बिछाते ही उखड़ रही है हॉट पिक्स पेंटिंग
ग्रामीणों ने जताई नाराजगी किया विरोध
वाइट पूर्व प्रधान गिरीश लाल ग्रीन स्वेटर वाला स्कर्ट पहने मूछ वाला
बाइट पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य बलवीर लाल वास्कट पहने
बाइक पार्थ कलूड़ा गले में मफलर
बाइट विजय सिंह
बाइट शकुंतला देवी ग्रामीण
Last Updated : Nov 27, 2019, 12:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.