प्रतापनगरः इनदिनों खेतपाली मोटरमार्ग पर हॉट मिक्स की सड़क बिछाई जा रही है. वहीं, ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि हॉट मिक्स पेंटिंग की जगह जीरो पेंटिंग की जा रही है. साथ ही इसके ऊपर तारकोल या कंक्रीट का इस्तेमाल नहीं हो रहा है.
मामला प्रतापनगर के खेतपाली मोटर मार्ग का है. जहां आजकल हॉट मिक्स बिछाया जा रहा है. जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों आरोप है कि इसके ऊपर तारकोल या कंक्रीट का इस्तेमाल नहीं हो रहा है. वहीं, मार्ग पर कोटिंग तो बिल्कुल भी नहीं की जा रही है. कोटिंग के बदले केवल डस्ट उसके ऊपर डाल दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में छपी थी संविधान की पहली कॉपी, इटैलिक स्टाइल में हाथों से हुई थी लिखावट
ग्रामीणों का कहना है कि हॉट मिक्स 10 और 15 साल में बिछाई जाती है. ऐसे में अभी ठीक पेंटिंग नहीं हुई तो फिर उन्हें 10 से 15 साल का इंतजार करना पड़ेगा. साथ ही सड़क ठीक से न बनने के कारण एक्सीडेंट का भी खतरा बना रहता है. ग्रामीणों की मांग है कि विभाग सड़क का निर्माण मानकों के अनुसार करवाए, नहीं तो इस कार्य को ही बंद कर दिया जाए.