ETV Bharat / state

पौड़ी में रंग लाई सरकार की ये योजना, इस तरह बदल रही यहां महिलाओं की जिंदगी - होम स्टे योजना

पौड़ी के खिर्सू में बने पहाड़ी शैली के होमस्टे बासा की विधिवत शुरुआत हो चुकी है. इसकी लोकप्रियता को देखते हुए जिला प्रशासन ने खिर्सू के पास बासा टू के नाम दूसरा होमस्टे बनाने की तैयारी शुरू कर दी है.

basa seacond in pauri.
बासा-टू से बदलेगी पौड़ी की तस्वीर.
author img

By

Published : Feb 20, 2020, 4:44 PM IST

पौड़ी: जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खिर्सू में बने पहाड़ी शैली के होमस्टे बासा की विधिवत शुरुआत हो चुकी है. इसकी लोकप्रियता को देखते हुए जिला प्रशासन ने फैसला किया है कि खिर्सू के पास ही दूसरा होमस्टे बनाया जाएगा, जिसे बासा-टू नाम दिया गया है.

बासा-टू को कम्यूनिटी टूरिज्म के रूप में विकसित किया जाएगा. बासा नाम से संचालित किये जा रहे होमस्टे को चलाने के लिए 15 महिलाओं का समूह काम कर रहा है. इसी तर्ज पर नए होमस्टे में भी महिलाओं का समूह ही पूरे संचालन का जिम्मा संभालेगा.

बासा-टू से बदलेगी पौड़ी की तस्वीर.

पढ़ें: मसूरी:10 साल की मासूम से कई दिनों तक होता रहा दुष्कर्म, पड़ोसी ने किया खुलासा

खिर्सू को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए दूसरा होमस्टे तैयार किया जा रहा है. साथ ही इससे स्थानीय लोगों के लिए भी रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं.

पौड़ी जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि खिर्सू में पहाड़ी शैली में बने होमस्टे की शुरुआत के बाद इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. बासा होमस्टे की सफलता के बाद एक और पहाड़ी शैली से बने होमस्टे को बनाने की तैयारी की जा रही है, जिसे बासा टू का नाम दिया जाएगा.

पढ़ें: देवभूमि में पलायन के दर्द से सुबक रहे गांव, लोग कर रहे बेहतर दिन लौटने का इंतजार

पौड़ी में लगातार बढ़ रहे पलायन के आंकड़ों पर अंकुश लगाने के लिए पौड़ी जिलाधिकारी लगातार प्रयास कर रहे हैं. पौड़ी को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के साथ-साथ लोगों को स्वरोजगार भी दिया जा रहा है.

पौड़ी: जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खिर्सू में बने पहाड़ी शैली के होमस्टे बासा की विधिवत शुरुआत हो चुकी है. इसकी लोकप्रियता को देखते हुए जिला प्रशासन ने फैसला किया है कि खिर्सू के पास ही दूसरा होमस्टे बनाया जाएगा, जिसे बासा-टू नाम दिया गया है.

बासा-टू को कम्यूनिटी टूरिज्म के रूप में विकसित किया जाएगा. बासा नाम से संचालित किये जा रहे होमस्टे को चलाने के लिए 15 महिलाओं का समूह काम कर रहा है. इसी तर्ज पर नए होमस्टे में भी महिलाओं का समूह ही पूरे संचालन का जिम्मा संभालेगा.

बासा-टू से बदलेगी पौड़ी की तस्वीर.

पढ़ें: मसूरी:10 साल की मासूम से कई दिनों तक होता रहा दुष्कर्म, पड़ोसी ने किया खुलासा

खिर्सू को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए दूसरा होमस्टे तैयार किया जा रहा है. साथ ही इससे स्थानीय लोगों के लिए भी रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं.

पौड़ी जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि खिर्सू में पहाड़ी शैली में बने होमस्टे की शुरुआत के बाद इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. बासा होमस्टे की सफलता के बाद एक और पहाड़ी शैली से बने होमस्टे को बनाने की तैयारी की जा रही है, जिसे बासा टू का नाम दिया जाएगा.

पढ़ें: देवभूमि में पलायन के दर्द से सुबक रहे गांव, लोग कर रहे बेहतर दिन लौटने का इंतजार

पौड़ी में लगातार बढ़ रहे पलायन के आंकड़ों पर अंकुश लगाने के लिए पौड़ी जिलाधिकारी लगातार प्रयास कर रहे हैं. पौड़ी को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के साथ-साथ लोगों को स्वरोजगार भी दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.