ETV Bharat / state

टिहरी साकणीधार के पास बड़ा हादसा, ट्रक काटकर SDRF ने ड्राइवर को बाहर निकाला - टिहरी साकणीधार में हादसा

टिहरी गढ़वाल में साकणीधार के पास एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां देवप्रयाग की ओर से आ रही बस और दूसरी ओर से आ रहे ट्रक के बीच आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक ड्राइवर अंदर ही फंस गया और बस में भी तीन लोग घायल हो गए. SDRF ने मौके पर पहुंचकर सभी का रेस्क्यू किया.

tehri accident
टिहरी साकणीधार के पास बड़ा हादसा.
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 12:24 AM IST

टिहरी: मंगलवार देर रात साकणीधार के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ है. एक बस और ट्रक के बीच आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर लगने से ट्रक में सवार ड्राइवर अंदर ही फंस गया, दूसरी ओर बस में सवार तीन लोग भी घायल हो गए. मदद के लिए पहुंची SDRF टीम ने ट्रक का दरवाजा काटकर ड्राइवर को रेस्क्यू किया और बस में सवार लोगों को भी अस्पताल पहुंचाया.

जानकारी के मुताबिक, ये हादसा साकणीधार के समीप हुआ जब ट्रक देवप्रयाग की ओर जा रहा था और बस देवप्रयाग से ऋषिकेश की ओर आ रही थी. हादसे की जानकारी मिलते ही SDRF टीम ने तत्काल घटनास्थल पर रेस्क्यू अभियान चलाया. ट्रक के अंदर फंसे ड्राइवर को कटिंग उपकरणों की सहायता से ट्रक को काटकर बाहर निकाला गया और 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया.
इसे भी पढ़ें- टिहरी में गंगोत्री हाईवे पर खाई में गिरते ही बोलेरो में लगी आग, 6 लोगों की मौत, सभी शव जले

उसके बाद बस में सवार 3 लोगों को भी रेस्क्यू किया गया. तीनों में से दो को हल्की चोट आई थी जबकि एक का हाथ फेक्चर हो गया था. एसडीआरएफ टीम ने घायल व्यक्ति को सबसे पहले प्राथमिक उपचार दिया और फिर उसे भी 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया. इस रेस्क्यू टीम में एसडीआरएफ पोस्ट ब्यासी से उप निरीक्षक नीरज कुमार, HCUT संतोष, आरक्षी जगदीश, अजीत, पैरामेडिक्स विनोद व उपनल चालक नंदकिशोर शामिल रहे.

tehri accident
रेस्क्यू करती एसडीआरएफ टीम.
tehri accident
घायलों को अस्पताल पहुंचाती SDRF.

घायलों के नाम-

  • ट्रक चालक नरेंद्र सिंह, पुत्र त्रिलोक सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी सिल्काखाल टिहरी.
  • राहुल, पुत्र नरेंद्र उम्र 35 निवासी दुर्ग छत्तीसगढ़.

टिहरी: मंगलवार देर रात साकणीधार के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ है. एक बस और ट्रक के बीच आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर लगने से ट्रक में सवार ड्राइवर अंदर ही फंस गया, दूसरी ओर बस में सवार तीन लोग भी घायल हो गए. मदद के लिए पहुंची SDRF टीम ने ट्रक का दरवाजा काटकर ड्राइवर को रेस्क्यू किया और बस में सवार लोगों को भी अस्पताल पहुंचाया.

जानकारी के मुताबिक, ये हादसा साकणीधार के समीप हुआ जब ट्रक देवप्रयाग की ओर जा रहा था और बस देवप्रयाग से ऋषिकेश की ओर आ रही थी. हादसे की जानकारी मिलते ही SDRF टीम ने तत्काल घटनास्थल पर रेस्क्यू अभियान चलाया. ट्रक के अंदर फंसे ड्राइवर को कटिंग उपकरणों की सहायता से ट्रक को काटकर बाहर निकाला गया और 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया.
इसे भी पढ़ें- टिहरी में गंगोत्री हाईवे पर खाई में गिरते ही बोलेरो में लगी आग, 6 लोगों की मौत, सभी शव जले

उसके बाद बस में सवार 3 लोगों को भी रेस्क्यू किया गया. तीनों में से दो को हल्की चोट आई थी जबकि एक का हाथ फेक्चर हो गया था. एसडीआरएफ टीम ने घायल व्यक्ति को सबसे पहले प्राथमिक उपचार दिया और फिर उसे भी 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया. इस रेस्क्यू टीम में एसडीआरएफ पोस्ट ब्यासी से उप निरीक्षक नीरज कुमार, HCUT संतोष, आरक्षी जगदीश, अजीत, पैरामेडिक्स विनोद व उपनल चालक नंदकिशोर शामिल रहे.

tehri accident
रेस्क्यू करती एसडीआरएफ टीम.
tehri accident
घायलों को अस्पताल पहुंचाती SDRF.

घायलों के नाम-

  • ट्रक चालक नरेंद्र सिंह, पुत्र त्रिलोक सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी सिल्काखाल टिहरी.
  • राहुल, पुत्र नरेंद्र उम्र 35 निवासी दुर्ग छत्तीसगढ़.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.