टिहरीः पहाड़ी जिला टिहरी के गजा ब्लॉक समीप पसर गांव में गुलदार ने एक ग्रामीण को अपना शिकार बनाया. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है. गांव के बूथ पर अभी तक एक भी वोट नहीं पड़ा है. मतदान बहिष्कार की सूचना पर डीएम ग्रामीण को मनाने पहुंची हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी पड़ोस के गांव में गुलदार ने एक महिला को अपना निवाला बनाया था. ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग से कई बार शिकायत के बाद भी वन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिस कारण ही आज गुलदार ने गांव के राजेंद्र सिंह को अपना निवाला बनाया.
ये भी पढ़ेंः दोनों पैरों से दिव्यांग भुवन गुणवंत ने किया मतदान, दिया ये संदेश
ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए मतदान बहिष्कार किया और कहा कि जब तक यहां पर गुलदार को मारने के लिए शूटर तैनात नहीं किया जाता, तब तक कोई ग्रामीण मतदान नहीं करेगा. फिलहाल मौके पर टिहरी जिला अधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव पहुंच गई हैं और मनाने की कोशिश कर रही हैं. गांव में करीब 200 मतदाता हैं.