टिहरी: पर्वतीय अंचलों में गुलदार के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिससे लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. वहीं ताजा मामला टिहरी बालगंगा रेंज (Tehri Balganga Range) से सामने आया है. यहां एक किशोर (12) पर गुलदार ने घात लगाकर हमला कर अपना निवाला (Leopard attack killed a teenager) बनाया है. वहीं गुलदार की धमक से स्थानीय ग्रामीण खौफजदा (Tehri Maykot Village Leopard Terror) हैं.
टिहरी के बालगंगा रेंज के मयकोट गांव (Tehri Maykot Village) में गुलदार ने एक किशोर को निवाला बनाया. बताया जा रहा कि किशोर गांव के पास से ही खेलकर घर लौट रहा था. तभी गुलदार ने उस पर हमला कर दिया. किशोर का नाम अरनव चंद पुत्र रणबीर चंद रमोला बताया जा रहा है, जिसको देर शाम गुलदार ने बनाया निवाला बनाया.
पढ़ें-पौड़ी तहसील परिसर में दिखाई दिया गुलदार, मची अफरा तफरी
वहीं गुलदार के हमले में युवक की मौत से लोगों में खासा आक्रोश है, उन्होंने वन विभाग (Tehri Forest Department) से जल्द गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है. वहीं रेगुलर पुलिस, राजस्व पुलिस और वन विभाग की मदद से रात 2:30 बजे अरनव का क्षत-विक्षत शव बरामद कर लिया गया है.