ETV Bharat / state

टिहरी में भागीरथी के तेज धारा में बही 14 साल की लड़की, एसडीआरएफ का रेस्क्यू अभियान जारी - नदी में सर्च ऑपरेशन

टिहरी में 14 साल की किशोरी भागीरथी नदी में बह गई है. एसडीआरएफ के गोताखोर किशोरी की तलाश में लगे हुए हैं. किशोरी के बहने की घटना हिंडोलाखाल इलाके में हुई.

girl drowned
टिहरी समाचार
author img

By

Published : Jul 19, 2023, 11:16 AM IST

टिहरी: भागीरथी नदी के तेज बहाव में एक लड़की बह गई है. एसडीआरएफ की टीम लड़की की तलाश में नदी में सर्च ऑपरेशन चला रही है. ये हादसा टिहरी जिले के कोटेश्वर डैम के समीप भागीरथी नदी में हुआ है.

girl drowned
14 साल की लड़की भागीरथी में डूबी

भागीरथी नदी में बही लड़की: बताया जा रहा है कि कोटेश्वर मंदिर के सामने नगर गांव की रहने वाली अर्चना पुत्री मदनलाल, उम्र 14 वर्ष नगर नामक स्थान पर नदी के तेज बहाव में बह गई. तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को घटनास्थल पर बुलाया. एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. एसडीआरएफ की डाइविंग टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है.

girl drowned
भागीरथी में सर्च अभियान

हिंडोलाखाल क्षेत्र में हुआ हादसा: जहां अर्चना नाम की लड़की के साथ हादसा पेश आया है वो क्षेत्र हिंडोलाखाल थाना क्षेत्र में आता है. इस जगह पर भागीरथी नदी का स्लोप वाला स्थान है. इस कारण यहां पर भागीरथी नदी का बहाव बहुत तेज है. आजकल बरसात का मौसम है तो नदी का जलस्तर भी बहुत ज्यादा है. साथ ही पानी मटमैला होने के कारण नदी के अंदर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है. इसके बावजूद एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: रामनगर की कोसी नदी में बहा हनुमान धाम का गार्ड, शॉर्टकट से घर जाना बना जानलेवा

विकासनगर में कार हादसा: उधर देहरादून जिले के विकासनगर में एक कार खाई में गिरने से बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे में एक महिला जान गंवा बैठी है. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दरअसल एक महिला मसोन गांव से अपने मायके गांगरौ के लिए चली थी. महिला के साथ उसके पिता और दो अन्य लोग भी थे. कार का चालक विराटखाई सिंगोर मोटर मार्ग पर कार से नियंत्रण खो बैठा. कार गहरी खाई में गिर गई.

टिहरी: भागीरथी नदी के तेज बहाव में एक लड़की बह गई है. एसडीआरएफ की टीम लड़की की तलाश में नदी में सर्च ऑपरेशन चला रही है. ये हादसा टिहरी जिले के कोटेश्वर डैम के समीप भागीरथी नदी में हुआ है.

girl drowned
14 साल की लड़की भागीरथी में डूबी

भागीरथी नदी में बही लड़की: बताया जा रहा है कि कोटेश्वर मंदिर के सामने नगर गांव की रहने वाली अर्चना पुत्री मदनलाल, उम्र 14 वर्ष नगर नामक स्थान पर नदी के तेज बहाव में बह गई. तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को घटनास्थल पर बुलाया. एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. एसडीआरएफ की डाइविंग टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है.

girl drowned
भागीरथी में सर्च अभियान

हिंडोलाखाल क्षेत्र में हुआ हादसा: जहां अर्चना नाम की लड़की के साथ हादसा पेश आया है वो क्षेत्र हिंडोलाखाल थाना क्षेत्र में आता है. इस जगह पर भागीरथी नदी का स्लोप वाला स्थान है. इस कारण यहां पर भागीरथी नदी का बहाव बहुत तेज है. आजकल बरसात का मौसम है तो नदी का जलस्तर भी बहुत ज्यादा है. साथ ही पानी मटमैला होने के कारण नदी के अंदर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है. इसके बावजूद एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: रामनगर की कोसी नदी में बहा हनुमान धाम का गार्ड, शॉर्टकट से घर जाना बना जानलेवा

विकासनगर में कार हादसा: उधर देहरादून जिले के विकासनगर में एक कार खाई में गिरने से बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे में एक महिला जान गंवा बैठी है. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दरअसल एक महिला मसोन गांव से अपने मायके गांगरौ के लिए चली थी. महिला के साथ उसके पिता और दो अन्य लोग भी थे. कार का चालक विराटखाई सिंगोर मोटर मार्ग पर कार से नियंत्रण खो बैठा. कार गहरी खाई में गिर गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.