ETV Bharat / state

भागीरथी नदी में जमकर उड़ेला जा रहा कूड़ा, NGT के मानकों का हो रहा उल्लंघन - घनसाली नदी में कूड़ा

घनसाली नगर पंचायत की आबादी दस हजार के करीब है. यहां पर रोजाना काफी मात्रा में कूड़ा निकलता है, लेकिन कूड़ा निस्तारण की कोई व्यवस्था ना होने के कारण नगर के कूड़े को सड़क किनारे डाला जा रहा है. जो सीधे भागीरथी नदी में जा रहा है.

tehri news
भागीरथी नदी में कूड़ा
author img

By

Published : Mar 11, 2020, 5:00 PM IST

Updated : Mar 11, 2020, 6:57 PM IST

टिहरीः घनसाली में एनजीटी के मानकों का जमकर मखौल उड़ाया जा रहा है. यहां पर नगर का कूड़ा सड़क के किनारे डाला जा रहा है. जो सीधे भागीरथी नदी में जा रहा है. जिससे नदी प्रदूषित हो रही है. इतना ही नहीं कूड़ा का निस्तारण ना होने से स्थानीय लोगों को बदबू से भी दो चार होना पड़ रहा है. वहीं, मामले पर डीएम ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

बता दें कि घनसाली नगर पंचायत की आबादी दस हजार के करीब है. यहां पर रोजाना काफी मात्रा में कूड़ा निकलता है, लेकिन कूड़ा निस्तारण की कोई व्यवस्था ना होने के कारण नगर के कूड़े को सड़क किनारे डाला जा रहा है. जो सीधे भागीरथी नदी में जा रहा है. साथ ही एनजीटी के मानकों का खुलेआम उल्लंघन भी हो रहा है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि कूड़े के बदबू से पूरे घनसाली क्षेत्र में महामारी फैलने का डर बना हुआ है, लेकिन घनसाली नगर पंचायत के द्वारा कूड़ा निस्तारण की कोई उचित जगह नहीं बनाई है. जिस कारण नगर का कूड़ा भागीरथी में डाला जा रहा है.

tehri news
भागीरथी नदी में जाता कूड़ा.

ये भी पढ़ेंः यमुना नदी को दूषित कर रहा गंदा नाला, प्रशासन ने लिया संज्ञान

जबकि, यहां से चारधाम यात्री उत्तरकाशी-घनसाली से होते हुए केदारनाथ और बदरीनाथ निकलते हैं. इसके बावजूद नगर पंचायत की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इतना ही नहीं स्थानीय लोग मामले को लेकर कई बार विरोध भी कर चुके हैं.

उनका कहना है कि नगर पंचायत घनसाली के द्वारा नगरवासियों से कूड़ा निस्तारण के लिए टैक्स लिया जाता है, लेकिन डंपिंग जोन ना होने के कारण खुलेआम सड़क के किनारे कूड़ा डाला जा रहा है. वहीं, आए दिन मवेशी यहां प्लास्टिक खाते हुए नजर आते हैं. इस पूरे मामले में नगर पंचायत लापरवाह बना हुआ है.

वहीं, जिलाधिकारी वी. षणमुगम ने उप जिलाधिकारी को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही मामले पर तत्काल कार्रवाई करने को कहा है. जिससे नगरवासियों को बदबू से राहत मिले और प्रदूषण भी ना फैले.

टिहरीः घनसाली में एनजीटी के मानकों का जमकर मखौल उड़ाया जा रहा है. यहां पर नगर का कूड़ा सड़क के किनारे डाला जा रहा है. जो सीधे भागीरथी नदी में जा रहा है. जिससे नदी प्रदूषित हो रही है. इतना ही नहीं कूड़ा का निस्तारण ना होने से स्थानीय लोगों को बदबू से भी दो चार होना पड़ रहा है. वहीं, मामले पर डीएम ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

बता दें कि घनसाली नगर पंचायत की आबादी दस हजार के करीब है. यहां पर रोजाना काफी मात्रा में कूड़ा निकलता है, लेकिन कूड़ा निस्तारण की कोई व्यवस्था ना होने के कारण नगर के कूड़े को सड़क किनारे डाला जा रहा है. जो सीधे भागीरथी नदी में जा रहा है. साथ ही एनजीटी के मानकों का खुलेआम उल्लंघन भी हो रहा है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि कूड़े के बदबू से पूरे घनसाली क्षेत्र में महामारी फैलने का डर बना हुआ है, लेकिन घनसाली नगर पंचायत के द्वारा कूड़ा निस्तारण की कोई उचित जगह नहीं बनाई है. जिस कारण नगर का कूड़ा भागीरथी में डाला जा रहा है.

tehri news
भागीरथी नदी में जाता कूड़ा.

ये भी पढ़ेंः यमुना नदी को दूषित कर रहा गंदा नाला, प्रशासन ने लिया संज्ञान

जबकि, यहां से चारधाम यात्री उत्तरकाशी-घनसाली से होते हुए केदारनाथ और बदरीनाथ निकलते हैं. इसके बावजूद नगर पंचायत की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इतना ही नहीं स्थानीय लोग मामले को लेकर कई बार विरोध भी कर चुके हैं.

उनका कहना है कि नगर पंचायत घनसाली के द्वारा नगरवासियों से कूड़ा निस्तारण के लिए टैक्स लिया जाता है, लेकिन डंपिंग जोन ना होने के कारण खुलेआम सड़क के किनारे कूड़ा डाला जा रहा है. वहीं, आए दिन मवेशी यहां प्लास्टिक खाते हुए नजर आते हैं. इस पूरे मामले में नगर पंचायत लापरवाह बना हुआ है.

वहीं, जिलाधिकारी वी. षणमुगम ने उप जिलाधिकारी को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही मामले पर तत्काल कार्रवाई करने को कहा है. जिससे नगरवासियों को बदबू से राहत मिले और प्रदूषण भी ना फैले.

Last Updated : Mar 11, 2020, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.