धनौल्टी: राजकीय इंटर कॉलेज छाम कण्डीसौड़ में देहरादून गोविंद अस्पताल की टीम के द्वारा कोरोना जन जागरूकता एवं निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा 198 लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.
ये भी पढ़ें: सल्ट उपचुनाव के संग्राम में उतरे BJP नेता, जताया जीत का भरोसा
इससे पूर्व ब्लॉक प्रमुख थौलधार प्रभा बिष्ट, प्रधान जसपुर विजय लक्ष्मी द्वारा डॉक्टरों को सम्मान किया गया. टीम के सदस्य डॉ विजय भंडारी ने बताया कि अधिकतर लोगों में शुगर, कमजोरी और खून की कमी आदि के लक्षण पाए गए हैं. जिसके लिए दवाएं दी गई हैं.