कोटद्वार: जिला विकास प्राधिकरण से तंग आकर लोगों ने अब सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने का मन बना लिया है. जिसको लेकर जनता ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में एक मार्च को निंबूचौड़ से मोटाढांक तक जन आक्रोश रैली निकालने का निर्णय लिया है.
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि एक मार्च से गैरसैंण में विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने वाला है. इसीलिए वे अपनी आवाज सरकार के कानों तक पहुंचाने के लिए जन आक्रोश रैली निकालेंगे. त्रिवेंद्र सरकार ने 2017 में जो विकास प्राधिकरण जनता के ऊपर थोपा था, वो कहीं न कहीं जनता के साथ घोर अन्याय किया था. लोगों को घर और गौशाला बनाने के लिए बहुत बड़ी संख्या में धनराशि प्राधिकरण को देनी पड़ रही है, जो यहां की भौगोलिक परिस्थिति के अनुकूल नहीं है.
पढ़ें- राजधानी में चरम पर नशा तस्करी, दो महीने में 131 गिरफ्तारी और करोड़ों का ड्रग्स बरामद
नेगी ने कहा ने कहा कि जनता लगातार मांग करती आ रही है कि जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त किया जाये. लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है. इसलिए जनता ने अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलना शुरू कर दिया है. कोटद्वार की जनता गैरसैंण तो नहीं जा सकती है, लेकिन वे कोटद्वार में ही जन आक्रोश रैली निकालकर अपना आक्रोश व्यक्त करेंगे. ताकि उनकी आवाज गैरसैंण तक पहुंच सके. इसी सत्र में समस्त जिलों से जिला विकास प्राधिकरण यदि समाप्त नहीं किये गये तो वे जन आंदोलन छेड़ने जा रहे हैं. जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी.