टिहरी: ऑल वेदर रोड के डंपिंग जोन से डौंर और तानगला गांव में मलबा घुसने से ग्रामीणों में खासा रोष है. गुस्साए ग्रामीण और पूर्व मंत्री दिनेश धनै ने मौके पर पहुंचकर धरने पर बैठ गए. इस दौरान पूर्व मंत्री दिनेश धनै ने कहा कि बरसात के कारण मलबा गांव तक पहुंच रहा है और अलग-अलग स्थानों पर मलबा डालने से स्थानीय लोगों को नुकसान हो रहा है. वहीं पूर्व मंत्री लोगों की इस मांग को देखते हुए देर रात तक धरने पर डटे रहे.
पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै ने बताया कि ऑल वेदर रोड के तहत जो मिट्टी निकाली जा रही है, उसे अलग-अलग गलत डंपिंग जोन में डाला जा रहा है. वहीं बरसात के कारण मिट्टी ग्रामीणों के घरों और खेतों तक पहुंच रही है. जिससे ग्रामीणों को काफी नुकसान पहुंच रहा है.
पढ़ें-टैक्सी चालकों ने प्रशासन पर लगाया भेदभाव का आरोप, कहा- दोहरे मानक क्यों?
उन्होंने आगे कहा कि बीआरओ के अधिकारी और जिला प्रशासन के द्वारा उनकी कोई सुध नहीं ली जा रही है, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन बीआरओ की कठपुतली बना हुआ है जो इस और कोई ध्यान नहीं दे रही है.