ETV Bharat / state

कोरोना: टिहरी जिले में बिना स्क्रीनिंग के घूम रहे देश-विदेश के लोग, स्वास्थ्य अधिकारी दे रहे ये दलील - CMO Tehri Dr. Meenu Rawat

टिहरी जिले में फरवरी के शुरू में 289 भारतीय और 292 विदेशी टिहरी में दाखिल हो गए थे. लेकिन कोरोना को लेकर इनमें से केवल 212 भारतीय और 134 विदेशियों की ही स्वास्थ्य विभाग ने स्क्रीनिंग की है. यानी 77 भारतीय और 158 विदेशी बिना स्क्रीनिंग के ही जिले में घूम रहे हैं.

Tehri
टिहरी जिला प्रशासन
author img

By

Published : Mar 22, 2020, 10:20 AM IST

टिहरी: देश दुनिया में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास चल रहे हैं. लेकिन टिहरी जिले का हाल कुछ अलग है. यहां फरवरी के शुरू में 289 भारतीय और 292 विदेशी टिहरी जिले में दाखिल हुए. जिनमें से केवल 212 भारतीय और 134 विदेशियों की ही स्वास्थ्य विभाग ने स्क्रीनिंग की है. यानी 77 भारतीय और 158 विदेशी बिना स्क्रीनिंग के ही घूम रहे हैं.

टिहरी जिला प्रशासन

बता दें, टिहरी के विदेशों में नौकरी करने वाले 289 लोग फरवरी में वापस लौट आए थे, सभी की एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की गई थी. नियमानुसार जिले में भी उनकी स्क्रीनिंग की जानी चाहिए थी, लेकिन अभी तक 220 भारतीय की ही स्क्रीनिंग हो पाई है. कई लोग अभी तक स्वास्थ्य विभाग की पहुंच से दूर हैं. वहीं, फरवरी के आखिरी सप्ताह से 19 मार्च तक 292 विदेशी भी टिहरी जिले में पहुंचे थे. इनमें से सिर्फ 134 विदेशियों की ही स्क्रीनिंग कि गई है. बाकी 158 विदेशी बिना स्क्रीनिंग के घूम रहे हैं. यह स्थिति तब है, जब केंद्र सरकार की ओर से स्वास्थ्य विभाग को विदेश से आने वालों के बारे में पहले ही पूरी जानकारी दी जा चुकी है.

पढ़े- LIVE : कोरोना वायरस के खिलाफ आज देशभर में 'जनता कर्फ्यू'

सीएमओ टिहरी डॉ. मीनू रावत का कहना है कि अभी तक बाहर से आने वाले 220 मरीज हैं जिनमें से 153 लोगों कि कोरोना के मामलो में जांच चल रही है. उन्होंने बताया कि 67 की जांच हो चुकी है जो ठीक है, इस मामले में सभी सीएससी, पीएससी सेंटरों को अलर्ट किया गया है.

पढ़े- प्रधानमंत्री की अपील- शहर छोड़कर न जाएं, बीमारी को फैलने से रोकें

वहीं, उन्होंने बताया कि जो आशा व फार्मेसिस्टों को प्रशिक्षण दिया गया है और जिले में 8 चेक पोस्ट बना दिए गए हैं. जिनमें एक फार्मासिस्ट डॉक्टर और सेवक रहेंगे. जिले में प्रवेश करने वाले लोगों को वहां पर रोककर उनकी पूरी डिटेल नोट की जाएगी. जिला हॉस्पिटल बौराड़ी व नरेंद्र नगर में आइसोलेटेड रूम वाले बेड बनाए गए हैं. तीन पीएससी सेंटर फकोट पिलखी नंदगाव में भी आइसोलेटेड बेड वाले रूम बना दिए गए है. जिले के ऋषिकेश से लगे मुनिकीरेती क्षेत्र में छह मोबाइल टीम बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग में लगाई है और पहाड़ में भी बाहर से आने वाले लोगों का पता लगाकर उनके पास टीम भेजी जा रही है.

टिहरी: देश दुनिया में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास चल रहे हैं. लेकिन टिहरी जिले का हाल कुछ अलग है. यहां फरवरी के शुरू में 289 भारतीय और 292 विदेशी टिहरी जिले में दाखिल हुए. जिनमें से केवल 212 भारतीय और 134 विदेशियों की ही स्वास्थ्य विभाग ने स्क्रीनिंग की है. यानी 77 भारतीय और 158 विदेशी बिना स्क्रीनिंग के ही घूम रहे हैं.

टिहरी जिला प्रशासन

बता दें, टिहरी के विदेशों में नौकरी करने वाले 289 लोग फरवरी में वापस लौट आए थे, सभी की एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की गई थी. नियमानुसार जिले में भी उनकी स्क्रीनिंग की जानी चाहिए थी, लेकिन अभी तक 220 भारतीय की ही स्क्रीनिंग हो पाई है. कई लोग अभी तक स्वास्थ्य विभाग की पहुंच से दूर हैं. वहीं, फरवरी के आखिरी सप्ताह से 19 मार्च तक 292 विदेशी भी टिहरी जिले में पहुंचे थे. इनमें से सिर्फ 134 विदेशियों की ही स्क्रीनिंग कि गई है. बाकी 158 विदेशी बिना स्क्रीनिंग के घूम रहे हैं. यह स्थिति तब है, जब केंद्र सरकार की ओर से स्वास्थ्य विभाग को विदेश से आने वालों के बारे में पहले ही पूरी जानकारी दी जा चुकी है.

पढ़े- LIVE : कोरोना वायरस के खिलाफ आज देशभर में 'जनता कर्फ्यू'

सीएमओ टिहरी डॉ. मीनू रावत का कहना है कि अभी तक बाहर से आने वाले 220 मरीज हैं जिनमें से 153 लोगों कि कोरोना के मामलो में जांच चल रही है. उन्होंने बताया कि 67 की जांच हो चुकी है जो ठीक है, इस मामले में सभी सीएससी, पीएससी सेंटरों को अलर्ट किया गया है.

पढ़े- प्रधानमंत्री की अपील- शहर छोड़कर न जाएं, बीमारी को फैलने से रोकें

वहीं, उन्होंने बताया कि जो आशा व फार्मेसिस्टों को प्रशिक्षण दिया गया है और जिले में 8 चेक पोस्ट बना दिए गए हैं. जिनमें एक फार्मासिस्ट डॉक्टर और सेवक रहेंगे. जिले में प्रवेश करने वाले लोगों को वहां पर रोककर उनकी पूरी डिटेल नोट की जाएगी. जिला हॉस्पिटल बौराड़ी व नरेंद्र नगर में आइसोलेटेड रूम वाले बेड बनाए गए हैं. तीन पीएससी सेंटर फकोट पिलखी नंदगाव में भी आइसोलेटेड बेड वाले रूम बना दिए गए है. जिले के ऋषिकेश से लगे मुनिकीरेती क्षेत्र में छह मोबाइल टीम बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग में लगाई है और पहाड़ में भी बाहर से आने वाले लोगों का पता लगाकर उनके पास टीम भेजी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.